इस कंपनी में जेल से भी बुरा है हाल Image Credit source: Instagram
किसी भी कंपनी में काम करने के लिए कर्मचारी को माहौल की आवश्यकता होती है. जिससे कर्मचारी एक पॉजीटिव एनर्जी के साथ अपने दिए गए टास्क को पूरा कर सके. हालांकि ऐसी कंपनियां बहुत कम रह गई है, जहां कोई बिना किसी झंझट और परेशानी के काम कर पाए. वैसे इन दिनों एक ऐसे कंपनी का किस्सा लोगों के बीच सामने आया है. जहां काम करने वाले कर्मचारियों की हालत जेल में बंद कैदी से ज्यादा बदतर है. ये कहानी जब लोगों के बीच सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) में आई रिपोर्ट की मा्ने तो चीन के अनहुई प्रांत के हेफ़ेई में स्थित डेंटल केयर के उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी सुपर डियर (चीनी में शियाओलुमामा) अपने कर्मचारियों के साथ बिल्कुल जेलर से जैसा बर्ताव करती है. आलम ऐसा है कि आप अपने खाने की डिलीवरी लेने के लिए भी उठ नहीं सकते हैं. इतना ही नहीं ऑफिस के भीतर कोई भी कर्मचारी अपने साथ लाए फोन का इस्तेमाल नहीं कर सक दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है. इसके अलावा अगर आपके घर से कोई इमेरजेंसी भी आ जाए तो आप अपनी जगह को नहीं छोड़ सकते हैं.
कंपनी ने सालभर में इतनी की है कमाई?
इसको लेकर हाल में चीन में विवाद देखने को मिला. जिसका खुलासा सोशल मीडिया पर देखने को मिला, यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कैसे उनके साथ यहां सबकुछ बुरा होता नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने कर्मचारियों का शोषण करने के बावजूद साल 2016 में स्थापित सुपर डियर ने 2023 की पहली छमाही में डेंटल उत्पादों में 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है.अगर इसके एयरर्ली टनओवर की बात की जाए तो 400 मिलियन युआन (55 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गई है.
इस कंपनी की बात फिलहाल इसलिए हो रही है क्योंकि इसकी एक कॉपी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. जिनके नियम को देखने के बाद यूजर्स का माथा एकदम से भन्ना गया. इसके अलावा कई कर्मचारियों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें लंच ब्रेक के दौरान भी कार्यालय से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. लोगों का कहना है कि इस तरह के कानून तो जेल में भी नहीं होते हैं.