कनाडाई प्रोफेसर ने अपने डांस से मचाया धमालImage Credit source: Instagram/@activ8inc
चाहे बॉलीवुड हो या पंजाबी बीट्स, इंडियन गानों के दीवाने आपको दुनिया के कोने-कोने में देखने को मिल जाएंगे. हाल ही में एक कनाडाई प्रोफेसर के वीडियो ने इंटरनेट पर तब धमाल मचा दिया, जब उन्होंने अपने एक स्टूडेंट के साथ पंजाबी गाने पर जोरदार मूव्स दिखाए.
वायरल हो रहे वीडियो में कनाडाई प्रोफेसर लोआ फ्रिडफिन्सन को अमरिंदर गिल के सॉन्ग ‘वंझली वाजा’ पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. गाने के बीट पर पंजाबी मूव्स दिखाने में एक स्टूडेंट ने भी उनका साथ दिया.
प्रोफेसर लोआ ने अपने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम @activ8inc पर शेयर कर लोगों से पूछा, क्या मैं बॉलीवुड में आने के लिए तैयार हूं? उन्होंने नेटिजन्स को बताया कि बीसीआईटी कंज्यूमर बिहेवियर कोर्स पूरा होने का जश्न मनाने के लिए वह अपने स्टूडेंट प्रबनूर के साथ कुछ पंजाबी डांस स्टेप्स सीख रही हैं. ये भी देखें:नेपाल में ही दिखेगा ऐसा नजारा! आप बस VIDEO देखकर लीजिए मजे
वीडियो में लोआ को अपने पंजाबी स्टूडेंट के साथ गाने पर रिहर्स करते हुए और डांस स्टेप्स का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. 30 मार्च को अपलोड की गई इस डांस रील को अब तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 64 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. ये भी देखें: Viral: इसे बच्चा समझने की भूल मत करना, सेकंडों में यूं सॉल्व करता है Maths, देखने लायक है स्पीड
यहां देखें वीडियो, जब कनाडाई प्रोफेसर ने दिखाए देसी मूव्स
एक यूजर ने लिखा, जिस तरह से छात्र ने अपने प्रोफेसर को भारतीय नृत्य सिखाया वह सराहनीय है. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, शानदार लोआ, आपने तो कमाल कर दिया. हम इसका दूसरा पार्ट भी देखना चाहते हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, अमेजिंग डांस प्रोफेसर. ये भी देखें: ‘होटल में रुकें, तो तिजोरी में रखें टूथब्रश’, Air Hostess ने खोले ऐसे डर्टी सीक्रेट, जानकर हिल गए लोग