CrimeFeatured

ग्राउंड रिपोर्टनोएडा की आलीशान कोठी में पोर्न स्टूडियो:हर घंटे 5 लाख तक कमाने वाले कपल के घर ED रेड, रूस से मिला आइडिया

पोर्न साइट्स को अश्लील वीडियो उपलब्ध कराने वाले कंपनी के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद कई अहम जानकारी सामने आई हैं। जांच में सामने आया है कि मॉडल्स हर दिन आती थीं और आधे दिन तक घर में रुकती थीं। दिन में ही शूटिंग और वीडियो संबंधी अन्य काम होता था। एक वीडियो को शूट होने में कम से कम तीन से चार घंटे का समय लगता था।

HighLights

  1. नोएडा में छापा मारकर सेक्टर 105 से दंपती को पकड़ा था, मौके से मिला था पोर्न शूट कराने वाला स्टूडियो
  2. दंपती के घर आए दिन आती थीं एक-दो मॉडल, चार से पांच घंटे में जाती थी वापस
  3. स्थानीय लोगों ने दंपती के पकड़े जाने पर दी जानकारी, किसी को भी नहीं था शक
  4. कंपनी दंपती के खाते और मोबाइल से खुलेंगे राज, दंपती से पूछताछ में अहम जानकारी मिलने की बात आ रही सामने

नोएडा। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने पोर्न साइट्स को कंटेंट उपलब्ध कराने वाले कंपनी निदेशक दंपती को पकड़ने के मामले में यह बात सामने आई है कि आए दिन मॉडल घर पर आती रहती थीं। आधा दिन तक घर में रूकतीं और फिर जाती थीं। दिन में ही शूट होने और वीडियो संबंधी अन्य काम होता था। विश्वनीय सूत्र इस तरह की जानकारी दे रहे हैं।

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक अधिकांश समय सुबह 11-12 बजे के बीच एक दो मॉडल आती थीं। दंपती से ज्यादा मेलझोल नहीं होने के कारण कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता था। दंपती के विदेश रिटर्न होने के चलते जानकार ही समझता था। अक्सर दोपहर तीन चार बजे के आसपास ही माडल वापस जाती थीं। जानकारों की माने तो एक वीडियो को शूट होने में कम तीन से चार घंटे का समय लगता होगा।

मॉडल की एडल्ट वेबकैम पर होती थी शूटिंग

जांच में यह बात भी सामने आई है कि किराये पर लिए दो मंजिला घर के ऊपरी हिस्से में स्टूडियो बनाया हुआ था। यहीं पर मॉडल की एडल्ट वेबकैम पर वीडियो शूट कराई जाती थी। उधर, दंपती से पूछताछ में अहम जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। इडी की टीम वीडियो से लेकर विदेशी धनराशि के लेनदेन समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। उधर, दिल्ली के एक अस्पताल में कार्यरत डाक्टर के नाम दंपती के घर पर ताला लगा हुआ है।

नोएडा पुलिस जांच

नोएडा पुलिस का कहना है कि इडी की ओर से स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। सेक्टर 39 पुलिस थाने में भी मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। हालांकि डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह का कहना है कि नोएडा पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच करा रही है।

क्या बोले जानकार

जानकारों के मुताबिक, पोर्न के एक दृश्य को शूट करने में औसतन 20 से 45 मिनट का समय लगता है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि कितने कट लिए गए हैं जबकि पूरे शूट में चार से पांच घंटे और आधा दिन लगता है। इसमें सेट तैयार करना, कपड़े पहनना और अन्य तैयारी शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर 20 मिनट के असंपादित वीडियो को शूट करने में 90 मिनट से साढ़े तीन घंटे तक लग सकता है।

यह है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को पोर्न साइट्स को कंटेंट उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। सबदीगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक दंपती के नोएडा सेक्टर 105 स्थित घर पर छापा मारा था। वीडियो शूट कराने वाले तीन मॉडल के बयान दर्ज किये थे। दंपती साइप्रस की कथित टेक्टनीउस लिमिटेड से जुड़कर नोएडा में वीडियो बनाते थे। जांच में 22.66 करोड़ रुपये की अवैध फंडिंग के साक्ष्य मिले हैं।

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts