viral

नेपाल में ही दिखेगा ऐसा नजारा! आप बस VIDEO देखकर लीजिए मजे

एटीएम से निकला गैंडाImage Credit source: Instagram/@lostinthehimalaya

नेपाल में सियासी संकट के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसे वीडियो ने ध्यान आकर्षित किया है, जिसे देखकर पब्लिक दंग रह गई है, और तरह-तरह की बातें कर रही है. दरअसल, वायरल हुई क्लिप में नेपाल के किसी शहर के एक एटीएम लाउंज से एक गैंडे को निकलते हुए दिखाया गया है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. जब विदेशी पर्यटक का सामना इस विशालकाय जानवर से हुआ, तो वह भी आपकी तरह की सोच में पड़ गया था.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नेपाल घूमने आया एक विदेशी पर्यटक उस वक्त भौचक्का रह गया, जब उसने एक एटीएम लाउंज से विशालकाय गैंडे को निकलते हुए पाया, जो शायद किसी के लिए भी चौंकाने वाला हो सकता है. क्योंकि, ऐसे दृश्य शायद ही देखने को मिलते हैं.

यही नहीं, एटीएम के बाहर कार के बगल में एक और विशालकाय गैंडा खड़ नजर आ रहा है, जिसे देखकर लगता है मानो पूरी फैमिली ट्रिप पर निकली हो. बता दें कि नेपाल के चितवन और उससे लगे इलाकों में गैंडों का इंसानी आबादी के बीच नजर आना आम बात हो गई है. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें गैंडों को शहर की व्यस्ततम सड़कों पर घूमते हुए दिखाया गया है. ये भी देखें: ‘होटल में रुकें, तो तिजोरी में रखें टूथब्रश’, Air Hostess ने खोले ऐसे डर्टी सीक्रेट, जानकर हिल गए लोग

वैसे जो वीडियो आपने अभी देखा, वह दो साल पुराना है. घटना नेपाल के चितवन नेशनल पार्क के पास हुई थी, जब एक गैंडे को एटीएम लाउंज से निकलते हुए देखकर विदेशी सैलानी हैरान रह गए थे. उनमें से ही किसी ने इस मजेदार पल को कैमरे में कैद किया था. ये भी देखें:3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer

इंस्टाग्राम पर @lostinthehimalaya नाम के अकाउंट से दोबारा शेयर किए जाने के बाद यह फिर से चर्चा में आ गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, सिर्फ नेपाल में ही ऐसा नजार देखने को मिलेगा. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, यहां जूमानजी कौन खेल रहा है. दूसरे यूजर ने गैंडे के हवाले से चुटकी लेते हुए लिखा, कोई सिविक सेंस है कि नहीं. जब एटीएम के भीतर कोई होता है, तो बाहर इंतजार करना पड़ता है. एक अन्य यूजर ने कहा, गन्ना खरीदने के लिए कैश निकालने आया होगा. ये भी देखें: यहां आने वाला है महाभूकंप, 3 लाख लोगों की एक झटके में जा सकती है जान, डूब सकते हैं कई शहर!



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts