International
oi-Bhavna Pandey
ईरान
में
सरकार
विरोधी
प्रदर्शन
लगातार
उग्र
होते
जा
रहे
हैं।
कई
वर्षों
बाद
देश
इतनी
गंभीर
अशांति
का
सामना
कर
रहा
है,
जहाँ
आर्थिक
बदहाली
और
तेजी
से
बढ़ती
कीमतें
अब
इस्लामी
गणतंत्र
के
खिलाफ
खुलकर
तख्तापलट
की
मांगों
में
बदल
गई
हैं।
दिसंबर
28
को
तेहरान
के
बाज़ारों
में
खाद्य
पदार्थों
की
बढ़ती
कीमतों
को
लेकर
शुरू
हुआ
यह
आंदोलन
अब
31
प्रांतों
में
फैल
चुका
है,
जिसमें
हज़ारों
लोग
सुरक्षाबलों
की
कड़ी
कार्यवाही
और
इंटरनेट
ब्लैकआउट
के
बावजूद
सड़कों
पर
उतर
आए
हैं।

ईरान
में
विरोध
प्रदर्शनों
की
आग
कई
शहरों
में
फैलने
के
बादईरान
के
सर्वोच्च
नेता
अयातुल्ला
अली
खामेनेई
ने
सरकार
विरोधी
प्रदर्शनकारियों
को
“अल्लाह
के
शत्रु”
बताते
हुए
कड़ी
चेतावनी
जारी
की
है।
यह
चेतावनी
22
वर्षीय
महसा
अमीनी
की
16
सितंबर,
2022
को
पुलिस
हिरासत
में
मौत
के
बाद
शुरू
हुए
देशव्यापी
विरोध
प्रदर्शनों
के
बीच
आई
है।
सरकारी
मीडिया
के
अनुसार,
इस
कार्रवाई
में
सुरक्षा
कर्मियों
सहित
300
से
अधिक
लोग
मारे
गए
हैं।
खामेनेई
ने
रविवार
को
ईरानी
बासिज
अर्धसैनिक
बलों
के
सम्मान
में
एक
बैठक
के
दौरान
ये
टिप्पणियां
कीं।
उन्होंने
कहा,
“यदि
लोग
एक
साथ
आते
हैं
और
कुछ
उचित
दावे
करते
हैं,
तो
यह
ठीक
है…
लेकिन
अराजकता
सामान्य
नहीं
है।”
उन्होंने
आगे
इन
उथल-पुथल
को
ईरान
को
उसके
“दुश्मनों”
द्वारा
कमजोर
करने
का
प्रयास
बताया।
ट्रंप
बोले
ईरान
आजादी
चाहता
है,
अमेरिका
मदद
के
लिए
है
तैयार
वहीं
ईरान
में
जारी
विरोध
प्रदर्शनों
के
बीच,
अमेरिकी
राष्ट्रपति
डोनाल्ड
ट्रंप
ने
शनिवार
को
‘ट्रुथ
सोशल’
पर
एक
पोस्ट
में
कहा
कि
अमेरिका
इस
मध्य-पूर्वी
देश
की
मदद
को
तैयार
है।
उन्होंने
लिखा,
“ईरान
शायद
पहले
कभी
नहीं
की
तरह
स्वतंत्रता
की
ओर
देख
रहा
है।
अमेरिका
मदद
के
लिए
तैयार
है!”
ट्रंप
ने
रिपब्लिकन
सीनेटर
लिंडसे
ग्राहम
की
एक
पोस्ट
भी
साझा
की,
जिन्होंने
विदेश
मंत्री
मार्को
रुबियो
के
ईरान
के
बहादुर
लोगों
का
समर्थन
करने
वाले
बयान
का
समर्थन
किया।
ग्राहम
ने
कहा,
“यह
निश्चित
रूप
से
ओबामा
प्रशासन
नहीं
है,
जब
बात
ईरानी
अयातुल्लाह
और
उसके
धार्मिक
नाज़ी
गुर्गों
का
सामना
करने
और
बेहतर
जीवन
के
लिए
प्रदर्शन
कर
रहे
ईरान
के
लोगों
के
साथ
खड़े
होने
की
आती
है।”
ग्राहम
ने
ईरानी
शासन
को
चेतावनी
देते
हुए
आगे
कहा,
“शासन
के
नेतृत्व
से:
ईरान
के
महान
लोगों
के
खिलाफ
आपकी
बर्बरता
को
चुनौती
दी
जाएगी।
ईरान
को
फिर
से
महान
बनाओ।”
यह
अमेरिकी
नेताओं
के
एकजुट
रुख
को
दर्शाता
है।
इससे
पहले
शुक्रवार
को
ट्रंप
ने
ईरान
की
स्थिति
पर
कड़ी
नजर
रखने
के
साथ
प्रदर्शनकारियों
की
सुरक्षा
की
उम्मीद
जताई।
उन्होंने
चेतावनी
दी
कि
यदि
प्रदर्शनकारी
मारे
गए,
तो
अमेरिका
हस्तक्षेप
करेगा
और
देश
को
वहां
से
चोट
पहुंचाएगा
जहां
उसे
सर्वाधिक
दर्द
होता
है।
राष्ट्रपति
ने
कहा,
“ईरान
बड़ी
मुश्किल
में
है।
मुझे
लगता
है
कि
लोग
कुछ
ऐसे
शहरों
पर
कब्जा
कर
रहे
हैं
जिनकी
किसी
ने
कल्पना
भी
नहीं
की
थी।
हम
स्थिति
पर
बहुत
सावधानी
से
नजर
रख
रहे
हैं।
मैंने
बहुत
दृढ़ता
से
बयान
दिया
था
कि
अगर
वे
पहले
की
तरह
लोगों
को
मारना
शुरू
करते
हैं,
तो
हम
इसमें
शामिल
होंगे।”
उन्होंने
कहा,
“हम
उन्हें
बहुत
जोर
से
मारेंगे
जहां
उन्हें
दर्द
होता
है,
और
इसका
मतलब
जमीन
पर
सैनिकों
को
भेजना
नहीं
है,
बल्कि
इसका
अर्थ
है
उन्हें
बहुत
जोर
से
मारना
जहां
उन्हें
दर्द
होता
है,
इसलिए
हम
ऐसा
नहीं
चाहते।”
ट्रंप
ने
जोड़ा,
“लेकिन
ईरान
में
यह
कुछ
अविश्वसनीय
हो
रहा
है।
यह
देखना
एक
अद्भुत
बात
है।
उन्होंने
खराब
काम
किया
है,
अपने
लोगों
के
साथ
बहुत
बुरा
व्यवहार
किया
है
और
अब
उन्हें
इसका
फल
मिल
रहा
है,
तो
देखते
हैं
क्या
होता
है।
हम
इस
पर
बहुत
करीब
से
नजर
रख
रहे
हैं।”
प्रदर्शनकारियों
के
बारे
में,
ट्रंप
ने
कहा,
“मुझे
बस
उम्मीद
है
कि
ईरान
में
प्रदर्शनकारी
सुरक्षित
रहेंगे
क्योंकि
यह
अभी
एक
बहुत
खतरनाक
जगह
है
और
मैं
ईरानी
नेताओं
से
फिर
कहता
हूं
कि
आप
गोली
चलाना
शुरू
न
करें
क्योंकि
हम
भी
गोली
चलाना
शुरू
कर
देंगे।”
ये
टिप्पणियां
तब
आई
हैं
जब
ईरान
में
विरोध
प्रदर्शन
बढ़ती
जीवन-यापन
की
लागत
के
खिलाफ
शुरू
होकर
एक
राष्ट्रव्यापी
आंदोलन
में
बदल
गए
हैं,
जो
1979
की
क्रांति
के
बाद
से
शासन
कर
रहे
इस्लामिक
गणराज्य
को
समाप्त
करने
की
मांग
कर
रहा
है।
ईरान
में
विरोध
प्रदर्शन
जारी
रहने
से
स्थिति
तनावपूर्ण
बनी
हुई
है।
अधिकारी
कड़ी
प्रतिक्रिया
का
संकेत
दे
रहे
हैं,
वहीं
अंतरराष्ट्रीय
दबाव
और
वैश्विक
जांच
भी
तेज
हो
रही
है,
जो
इस
संघर्ष
और
बढ़ते
जन
असंतोष
की
तस्वीर
पेश
करता
है।

Iran protests 2026: मुंह से बहता रहा खून, लेकिन प्रदर्शन करती रहीं, ईरानी महिला का वीडियो वायरल

Iran Protests: कौन हैं रजा पहलवी? जो अमेरिका से आकर संभालेंगे ईरान की सत्ता, क्या है ट्रंप का प्लान

Crude Oil: तेल के खेल में कौन आगे? अमेरिका नंबर-1, लेकिन ईरान-वेनेजुएला कहां, देखें पूरी लिस्ट

India Iran Trade: ईरान में बदली सत्ता तो भारत में ये क्या-क्या होगा महंगा? जानिए क्या-क्या खरीदता है भारत

10 Facts Of Iran: सबसे पुराने मार्शल आर्ट के गढ़ से लेकर शाही कालीन तक ये बातें बनाती हैं ईरान को खास

Iran Protest: ‘गोली चली तो जवाब मिलेगा’ खामेनेई को ट्रंप की खुली धमकी, ईरान में सत्ता संकट की ओर बढ़ रहे हालात

Iran Protests Timeline: 13वीं रात भी तांडव! 42 मौतें-12 दिनों में कैसे फैली आग? खामेनेई की ट्रंप को चेतावनी

PPC 2026: परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लास्ट डेट से पहले ऐसे करें खुद को रजिस्टर

‘श्रीकृष्ण’ की लाइफ में मचा बवाल? बेटियों को पिता से आती है घिन! IAS पत्नी ने खोली नितीश भारद्वाज की पोल

कौन थे MLA की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस नेता के बेटे प्रखर? दोनों की एक साथ हुई मौत,पुलिस को इस बात का शक

Saurabh Dwivedi: क्या सौरभ द्विवेदी को लल्लनटॉप से निकाला गया? यूजर बोले-‘शो,एक्ट्रेस और एक वीडियो,यही है वजह’

IAS IPS Love Story: ‘ना बैंड-ना बाराती, केवल 2000 में कर ली शादी’, गजब है इनकी प्रेम कहानी

























