International
oi-Bhavna Pandey
Trump
threatens
Cuba:
वेनेज़ुएला
पर
हमले
के
बाद
अब
अमेरिकी
राष्ट्रपति
डोनाल्ड
ट्रम्प
ने
11
जनवरी
2026
(रविवार)
को
क्यूबा
को
चेतावनी
दी
कि
उसे
संयुक्त
राज्य
अमेरिका
के
साथ
“बहुत
देर
होने
से
पहले”
एक
समझौता
कर
लेना
चाहिए।
उन्होंने
संकेत
दिया
कि
असफल
रहने
पर
द्वीप
राष्ट्र
को
अब
तेल
या
धन
नहीं
मिलेगा।

‘क्यूबा
को
अब
तेल
या
धन
नहीं
मिलेगा’
ट्रम्प
ने
ट्रुथ
सोशल
पर
लिखा,
“क्यूबा
को
अब
तेल
या
धन
नहीं
मिलेगा
–
शून्य!
मैं
दृढ़ता
से
सुझाव
देता
हूं
कि
वे
बहुत
देर
होने
से
पहले
एक
सौदा
करें।”
उन्होंने
कहा
कि
क्यूबा
कई
सालों
तक
वेनेजुएला
से
भारी
मात्रा
में
तेल
और
धन
लेता
रहा,
जिसके
बदले
“पिछले
दो
वेनेजुएला
के
तानाशाहों
को
सुरक्षा
सेवाएं”
प्रदान
करता
रहा,
“लेकिन
अब
और
नहीं!”
पिछले
सप्ताह
वेनेजुएला
पर
हुई
अमेरिकी
सैन्य
कार्रवाई
का
जिक्र
करते
हुए
ट्रम्प
ने
लिखा,
“पिछले
सप्ताह
के
अमेरिकी
हमले
में
अधिकांश
क्यूबाई
मारे
गए
हैं,
और
वेनेजुएला
को
अब
उन
ठगों
और
जबरन
वसूली
करने
वालों
से
सुरक्षा
की
आवश्यकता
नहीं
है
जिन्होंने
उन्हें
इतने
सालों
तक
बंधक
बनाकर
रखा
था।”
अमेरिका
की
कारवाई
से
क्यूबा
को
क्या
होगा
नुकसान?
यह
चेतावनी
ट्रम्प
प्रशासन
की
अमेरिकी
महाद्वीप
में
समीकरणों
को
नया
आकार
देने
की
आक्रामक
नीति
का
हिस्सा
है।
पिछले
कुछ
हफ्तों
में,
वाशिंगटन
ने
काराकास
के
अपदस्थ
नेता
निकोलस
मादुरो
की
गिरफ्तारी
के
बाद
वेनेजुएला
से
जुड़ी
तेल
खेपों
पर
प्रतिबंध
कड़े
कर
उन्हें
जब्त
कर
लिया।
ट्रम्प
ने
यह
भी
कहा
कि
अब
अमेरिकी
सेना
वेनेजुएला
का
समर्थन
और
“रक्षा”
करेगी,
जिससे
क्यूबा
की
अर्थव्यवस्था
को
संभावित
झटका
लगेगा,
क्योंकि
उसे
अब
तेल
और
धन
नहीं
मिलेगा।
क्यूबा
का
सबसे
बड़ा
तेल
सप्लायर
वेनेजुएला
क्यूबा
का
सबसे
बड़ा
तेल
सप्लायर
वेनेजुएला
है।
निकोलस
मादुरो
की
गिरफ्तारी
के
बाद,
ट्रम्प
ने
अंतरिम
राष्ट्रपति
डेलसी
रोड्रिग्ज
को
वेनेजुएला
का
तेल
संयुक्त
राज्य
अमेरिका
भेजने
के
लिए
सफलतापूर्वक
राजी
कर
लिया
है।
वेनेजुएला
के
तेल
की
आपूर्ति
में
इस
रुकावट
से
क्यूबा
की
अर्थव्यवस्था
तबाह
हो
सकती
है।
वेनेजुएला
की
सरकारी
तेल
कंपनी
पीडीवीएसए
के
शिपिंग
डेटा
और
दस्तावेजों
के
अनुसार,
वेनेजुएला
क्यूबा
को
प्रतिदिन
लगभग
27,000
बैरल
तेल
की
आपूर्ति
करता
था,
जिससे
क्यूबा
के
तेल
घाटे
का
लगभग
50%
पूरा
होता
था।
अमेरिकी
खुफिया
रिपोर्टों
के
अनुसार,
क्यूबा
की
अर्थव्यवस्था
और
उसकी
राजनीतिक
व्यवस्था
दोनों
दबाव
में
हैं।
हालांकि,
रॉयटर्स
ने
मामले
से
परिचित
तीन
लोगों
का
हवाला
देते
हुए
बताया
कि
ये
रिपोर्टें
ट्रम्प
के
इस
अनुमान
का
स्पष्ट
समर्थन
नहीं
करतीं
कि
द्वीप
“गिरने
वाला
है।”

Trump Greenland: पैसे के बल पर इस देश को खरीदेगा अमेरिका, हर व्यक्ति को 1 लाख डॉलर देने का प्लान

Pink Cocaine क्या है? जिसको लेकर ट्रंप कैरेबियन सागर में दाग रहे हैं मिसाइलें, अमेरिका के लिए क्यों है खतरनाक

Iran Protests: ईरान में घुसेगी अमेरिकी सेना? ट्रंप का बड़ा ऐलान- ‘खामेनेई से आजादी दिलाकर ही दम लेंगे’

Trump Tariff: ‘हमारी नीति किसी के दवाब में नहीं बदलेगी’, ट्रंप की धमकी पर भारत का करारा जवाब

कौन हैं ZOHO के मालिक श्रीधर वेम्बू और उनकी पत्नी? होने वाला है भारत का सबसे महंगा तलाक, 15000 करोड़ की डिमांड

US Vs Denmark: ‘पहले गोली मारेंगे, बाद में बात करेंगे’, डेनमार्क ने ट्रंप को सिखाई तमीज, दिया तगड़ा डोज

Iran Protest: ‘गोली चली तो जवाब मिलेगा’ खामेनेई को ट्रंप की खुली धमकी, ईरान में सत्ता संकट की ओर बढ़ रहे हालात

Trump Venezuela Oil: रूस से नहीं वेनेजुएला से तेल खरीदेगा भारत! ट्रंप के इस ऑफर से पुतिन की बढ़ेगी टेंशन

US Senate vote: वेनेजुएला मुद्दे पर ट्रंप को झटका,अमेरिकी सीनेट ने सैन्य कार्रवाई के अधिकार पर लगाई लगाम

Iran Protests Timeline: 13वीं रात भी तांडव! 42 मौतें-12 दिनों में कैसे फैली आग? खामेनेई की ट्रंप को चेतावनी

‘प्रदर्शनकारी अल्लाह के दुश्मन, मिलेगा मृत्यु दंड’, खामेनेई ने दी चेतावनी, जानिए क्या बोले ट्रंप

Iran Protests: कौन हैं रजा पहलवी? जो अमेरिका से आकर संभालेंगे ईरान की सत्ता, क्या है ट्रंप का प्लान

Modi Trump Call: ‘मोदी ने कॉल नहीं किया, इसलिए अटकी डील’ अमेरिकी नेता ने लगाया बड़ा आरोप- Video

‘Netanyahu वांटेड क्रिमिनल, US उसे अगवा कर ले’, Pakistan के रक्षामंत्री Khawaja Asif की Trump से मांग क्यों?

Zohran Mamdani Umar Khalid: न्यूयॉर्क के मेयर को भारत सरकार ने लगाई लताड़, MEA ने क्यों दी चेतावनी?

























