International
oi-Sumit Jha
Italy
PM
Meloni
on
India:
संयुक्त
राष्ट्र
महासभा
(UNGA)
के
सत्र
के
दौरान
भारत
की
भूमिका
को
लेकर
अंतरराष्ट्रीय
स्तर
पर
सकारात्मक
चर्चा
तेज
हो
गई
है।
अमेरिका
के
न्यूयॉर्क
में
चल
रही
बैठकों
के
बीच
इटली
की
प्रधानमंत्री
जियोर्जिया
मेलोनी
ने
भारत
की
सराहना
की
और
कहा
कि
मौजूदा
वैश्विक
संघर्षों
के
समाधान
में
भारत
बेहद
अहम
भूमिका
निभा
सकता
है।
उनका
यह
बयान
ऐसे
समय
पर
आया
है
जब
अमेरिका
और
अन्य
पश्चिमी
देशों
की
मध्यस्थता
कोशिशें
रूस-यूक्रेन
और
इजरायल-गाजा
युद्ध
को
थामने
में
असफल
रही
हैं।
मेलोनी
के
अनुसार,
भारत
आज
वैश्विक
राजनीति
का
एक
संतुलनकारी
और
विश्वसनीय
चेहरा
बन
चुका
है।

भारत
की
बढ़ती
अहमियत
जियोर्जिया
मेलोनी
से
जब
पूछा
गया
कि
मौजूदा
वैश्विक
जंगों
को
सुलझाने
में
भारत
की
क्या
भूमिका
हो
सकती
है,
तो
उन्होंने
स्पष्ट
कहा,
‘मुझे
लगता
है
कि
यह
बहुत
महत्वपूर्ण
भूमिका
निभा
सकता
है।’
उनका
यह
बयान
सीधे
तौर
पर
वैश्विक
राजनीति
में
भारत
की
प्रासंगिकता
और
विश्वास
को
दर्शाता
है।
जबकि
अमेरिकी
राष्ट्रपति
डोनाल्ड
ट्रंप
बार-बार
शांति
वार्ता
का
दावा
करते
रहे
हैं,
लेकिन
रूस-यूक्रेन
और
इजरायल-गाजा
युद्ध
में
कोई
ठोस
नतीजा
सामने
नहीं
आया।
भारत-इटली
संबंधों
पर
चर्चा
संयुक्त
राष्ट्र
महासभा
के
इतर
मेलोनी
और
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
मुलाकात
भी
हुई।
दोनों
नेताओं
ने
रक्षा,
निवेश,
सुरक्षा,
अंतरिक्ष,
विज्ञान
और
तकनीक,
शिक्षा
और
आतंकवाद-निरोध
जैसे
क्षेत्रों
में
प्रगति
की
समीक्षा
की।
उन्होंने
संयुक्त
रणनीतिक
कार्य
योजना
2025-29
को
लेकर
भी
प्रतिबद्धता
जताई।
भारत
और
इटली
की
साझेदारी
लगातार
गहराती
जा
रही
है,
जो
न
सिर्फ
दोनों
देशों
बल्कि
व्यापक
यूरोपीय
और
एशियाई
क्षेत्र
के
लिए
भी
लाभकारी
है।
ये
भी
पढे़ं:
Meloni
News:
इटली
PM
मेलोनी
के
लिए
क्या
धड़क
रहा
PM
रामा
का
दिल?
4
माह
बाद
दोबारा
घुटनों
पर
आए,
क्या-क्या
कहा?
यूरोपीय
संघ
और
भारत
की
साझेदारी
मेलोनी
ने
भारत-यूरोपीय
संघ
मुक्त
व्यापार
समझौते
(FTA)
को
जल्द
पूरा
करने
की
वकालत
की
और
भारत
द्वारा
2026
में
आयोजित
किए
जाने
वाले
AI
इम्पैक्ट
समिट
के
लिए
इटली
के
मजबूत
समर्थन
की
पुष्टि
की।
इस
समझौते
से
दोनों
पक्षों
के
व्यवसायों
और
उपभोक्ताओं
को
सीधे
लाभ
मिलेगा।
वैश्विक
राजनीति
में
भारत
की
भूमिका
इटली
की
पीएम
का
यह
बयान
स्पष्ट
करता
है
कि
भारत
अब
केवल
एक
उभरती
अर्थव्यवस्था
नहीं,
बल्कि
वैश्विक
शांति
और
स्थिरता
का
अहम
स्तंभ
बन
चुका
है।
मेलोनी
का
विश्वास
इस
बात
को
पुष्ट
करता
है
कि
भारत
की
कूटनीति,
संतुलन
और
निष्पक्ष
रुख
आने
वाले
समय
में
अंतरराष्ट्रीय
विवादों
के
समाधान
में
निर्णायक
साबित
हो
सकते
हैं।
ये
भी
पढे़ं:
Macron
ने
कान
में
कही
ऐसी
बात,
चौंक
गई
इटली
PM
Giorgia
Meloni,
आंखों
से
यूं
हुआ
इशारा,
लोग
बोले-
डोरे
डाल
रहे

इस शख्स के सामने सलमान खान लगते हैं हकलाने, नहीं निकलते शब्द, सामने बैठने की भी नहीं होती हिम्मत!

पाक-श्रीलंका मैच से पहले दिग्गज अंपायर का निधन, वर्ल्ड क्रिकेट में पसरा मातम, 135 मैचों में की थी अंपायरिंग

अडानी ग्रुप की बड़ी जीत, SEBI ने हिंडनबर्ग के ‘स्टॉक मैनिपुलेशन’ के आरोपों को किया खारिज, दी क्लीन चिट

जीएसटी रिफॉर्म से यूपी के व्यापारियों और ग्राहकों को हुआ सबसे अधिक लाभ : योगी आदित्यनाथ

‘हनुमान फर्जी भगवान’, कौन है ये ट्रंप की पार्टी का नेता, जिसने हिंदू देवताओं पर दिया विवादित बयान

Kal Ka Match Kon Jeeta 21 Sept: कल का मैच कौन जीता- भारत vs पाकिस्तान

BJP President के ऐलान के लिए उल्टी गिनती शुरू, इस दिन होगी नए अध्यक्ष के नाम की सार्वजनिक घोषणा

Mumbai local train: हर स्टेशन पर तीन मिनट में लोकल ट्रेन! हाई-फ़्रीक्वेंसी के लिए रेलवे का क्या है ये प्लान

उत्तराखंड एसएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में खालिद मलिक गिरफ्तार

‘वो मुझे पंजाबी में गाली दे रहे थे, मैंने बल्ले से जवाब दिया’, पाकिस्तान की घटिया हरकत देख भड़के अभिषेक शर्मा

UP Weather News: गोरखपुर मंडल में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए बढ़ेगी गर्मी या होगी बारिश

Phishing Scams का बढ़ता खतरा, MHA का अलर्ट- फर्जी ऐप और पोर्टल पर क्लिक करना हो सकता है महंगा






















