">
OMG
ListNewsomg

शादी के डेढ़ माह बाद बंद कमरे में हुई दंपति में फाइट, गुस्साई पत्नी ने काट डाली पति की जुबान, मचा दिया कोहराम

">
शादी के डेढ़ माह बाद बंद कमरे में हुई दंपति में फाइट, गुस्साई पत्नी ने काट डाली पति की जुबान, मचा दिया कोहराम

Jhalawar News : झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक नई नवेली दुल्हन का रौद्र रूप सामने आया है. इस दुल्हन का शादी के महज डेढ़ माह बाद पति से किसी बात पर विवाद हो गया. इस पर गुस्साई पत्नी ने पति की जुबान काट डाली. जानें क्या है पूरा मामला.

झालावाड़. झालावाड़ जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नव विवाहित पति पत्नी में किसी बात को लेकर बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ी कि गुस्साई पत्नी ने पति की जुबान काटकर रख दी. हैरानी की बात यह है कि पत्नी ने पति की जीभ अपने दांतों से काटकर अलग कर दी. इससे वहां कोहराम मच गया. घायल पति को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर झालावाड़ रेफर कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार यह पति और पत्नी में यह विवाद झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में सामने आया है. बकानी कस्बे के रेपला रोड ज्योति नगर निवासी कन्हैयालाल सेन की शादी महज डेढ़ माह पहले झालावाड़ के ही सुनेल थाना इलाके के कादर नगर निवासी रवीना सेन के साथ हुई थी. गुरुवार को दोपहर में ही रवीना के पिता उसे ससुराल छोड़कर वापस बकानी गए थे. उसके बाद देर रात को दोनों पति-पत्नी के बीच बंद कमरे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर गुस्साई पत्नी रवीना ने अपने दांतों से पति कन्हैयालाल की जीभ काट दी.

">

पत्नी ने किया सुसाइड का प्रयास
कन्हैयालाल की जीभ का टुकड़ा अलग होकर गिर गया. इससे वह लहूलुहान हो गया. घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन आनन-फानन में घायल कन्हैयालाल को बकानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. वहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झालावाड़ के लिए रैफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद रवीना ने कमरे के अंदर की कुंदी लगाकर दंराती से आत्महत्या करने की भी कोशिश की. लेकिन परिजनों ने उसे समझा बुझाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया.

">

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts