viral

15 अगस्त को ही क्यों मिली थी आजादी? अनिरुद्धाचार्य महाराज का लॉजिक सुन घूम गया लोगों का माथा; देखें Video

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का नया वीडियो वायरलImage Credit source: Instagram/@adorable_acharyaji

उत्तर प्रदेश के मथुरा के जाने-माने संत अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. इसमें उन्हें अपने अनुयायियों को यह बताते हुए सुना जा सकता है कि देश 15 अगस्त को ही क्यों आजाद हुआ था. महाराज ने बाकायदा एक कथा सुनाकर आजादी के पीछे ऐसा गजब का लॉजिक दिया कि सुनने वालों का भी दिमाग चकरा गया.

वायरल हो रहे वीडियो में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को लोगों को यह समझाते हुए दिखाया गया है कि देश 15 अगस्त को ही क्यों आजाद हुआ था. इसके बाद वह अपने भक्तों को एक कथा सुनाते हैं. जिसके अनुसार, एक बार एक चिड़िया ने समुद्र किनारे अंडा दिया. लेकिन समुद्र की लहर आई और अंडा को बहा ले गई. उसी दौरान गरुड़ जी वहां से गुजरे, तो उन्हें देखा कि लहरों ने तो चिड़िया के अंडे डुबा दिए हैं. इसके बाद वह अगस्त्य ऋषि से मिले.

अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, गरुड़ जी ने अगस्त्य जी से कहा कि जो राक्षस आपके यज्ञ में विघ्न उत्पन्न करते हैं, वो समुद्र में छिपे हैं. अगर आपने समुद्र का पूरा पानी पी लिया, तो राक्षस मारे जाएंगे. इसके बाद अगस्त्य जी तीन चुल्लू में पूरा समुद्र पी गए और चिड़िया का अंडा बच गया. ये भी देखें: शख्स ने बकरी से कर ली शादी, प्यार में मिला धोखा नहीं कर पाया बर्दाश्त!

उन्होंने आगे कहा, जब अंग्रेजों को पता चला कि एक अगस्त्य ने सागर पी लिया, तो ये तो 15 अगस्त है भारत छोड़ो भैया, यहां से भागो. इसलिए देश 15 अगस्त को आजाद हुआ. ये भी देखें: कोबरा के जहर से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है इस जीव का विष, आपके पैरों की उंगलियों से भी है छोटा

अनिरुद्धाचार्य जी ने बताया देश 15 अगस्त को ही क्यों आजाद हुआ था, देखें वीडियो

बाबा के प्रवचन की छोटी सी ये क्लिप इंटरनेट पर जंगल में फैली आग की तरह वायरल हो गई है. इसे इंस्टाग्राम पर @adorable_acharyaji नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts