International
oi-Divyansh Rastogi
Donald
Trump
Warns
Hamas:
अमेरिकी
राष्ट्रपति
डोनाल्ड
ट्रंप
ने
गाजा
में
दो
साल
से
चल
रहे
युद्ध
को
खत्म
करने
के
लिए
हमास
को
कड़ी
चेतावनी
दी
है।
ट्रंप
ने
सोशल
मीडिया
प्लेटफॉर्म
ट्रुथ
सोशल
पर
पोस्ट
कर
कहा
कि
वॉशिंगटन
डीसी
समयानुसार
रविवार
शाम
6
बजे
(ईटी)
तक
हमास
को
शांति
समझौते
पर
सहमत
होना
होगा,
वरना
समूह
को
‘पहले
कभी
न
देखा
गया
नर्क
जैसा
कहर’
झेलना
पड़ेगा।
उन्होंने
चेतावनी
दी
कि
अगर
डेडलाइन
मिस
हुई,
तो
‘सब
कुछ
बर्बाद
हो
जाएगा’
और
हमास
के
बचे-खुचे
लड़ाकों
की
जान
भी
खतरे
में
पड़
जाएगी।
ट्रंप
ने
अपने
पोस्ट
में
लिखा,
‘हर
देश
ने
इस
20-सूत्री
योजना
पर
हस्ताक्षर
कर
दिए
हैं।
अगर
यह
आखिरी
मौका
चूक
गया,
तो
हमास
के
खिलाफ
ऐसा
हमला
होगा,
जो
इतिहास
में
कहीं
नहीं
देखा
गया।’
उन्होंने
निर्दोष
फिलिस्तीनियों
से
अपील
की
कि
वे
तुरंत
गाजा
के
असुरक्षित
इलाकों
से
सुरक्षित
हिस्सों
में
चले
जाएं,
क्योंकि
‘संभावित
बड़ी
मौत
का
खतरा
मंडरा
रहा
है।’
ट्रंप
ने
जोर
देकर
कहा,
‘मध्य
पूर्व
में
किसी
न
किसी
तरह
शांति
होगी।
हिंसा
और
रक्तपात
अब
रुकना
चाहिए।’

ट्रंप
की
20-सूत्री
योजना:
युद्धविराम
से
पुनर्निर्माण
तक
ट्रंप
ने
इस
हफ्ते
की
शुरुआत
में
इजरायली
प्रधानमंत्री
बेंजामिन
नेतन्याहू
के
साथ
मिलकर
यह
योजना
पेश
की
थी,
जिसे
व्हाइट
हाउस
ने
‘ऐतिहासिक
अवसर’
बताया
है।
योजना
के
प्रमुख
बिंदु:-
-
तत्काल
युद्धविराम:
इजरायल
और
हमास
दोनों
की
सहमति
पर
फौरन
फायरिंग
बंद। -
बंधक
आदान-प्रदान:
हमास
को
72
घंटे
के
अंदर
सभी
बंधकों
(जिंदा
और
मृत
शवों
सहित)
को
रिहा
करना
होगा।
बदले
में
इजरायल
7
अक्टूबर
2023
हमले
के
बाद
गिरफ्तार
फिलिस्तीनी
कैदियों,
महिलाओं
और
बच्चों
को
छोड़ेगा। -
हमास
का
निरस्त्रीकरण:
समूह
को
हथियार,
सुरंगें
और
सैन्य
ढांचा
नष्ट
करना
होगा।
हमास
का
गाजा
में
कोई
शासन
या
सैन्य
भूमिका
नहीं
रहेगी। -
अस्थायी
प्रशासन:
गाजा
का
नियंत्रण
एक
अंतरराष्ट्रीय
‘शांति
बोर्ड’
को
सौंपा
जाएगा,
जिसके
चेयरमैन
ट्रंप
खुद
होंगे।
इसमें
पूर्व
ब्रिटिश
पीएम
टोनी
ब्लेयर
जैसे
प्रमुख
व्यक्ति
शामिल
होंगे।
यह
बोर्ड
मानवीय
सहायता,
पुनर्निर्माण
(पानी,
बिजली,
अस्पताल,
बेकरी)
और
विकास
का
समन्वय
करेगा। -
इजरायली
वापसी:
चरणबद्ध
तरीके
से
इजरायली
सेना
पीछे
हटेगी,
साथ
ही
अंतरराष्ट्रीय
स्थिरीकरण
बल
तैनात
होगा। -
आतंकवाद-मुक्त
गाजा:
योजना
गाजा
को
‘आतंकवाद
मुक्त
क्षेत्र’
में
बदलने
का
लक्ष्य
रखती
है,
जिसमें
आर्थिक
विकास
और
सहायता
का
विस्तार
शामिल
है।
हमास
सदस्यों
को
शांति
का
पालन
करने
पर
माफी
दी
जा
सकती
है,
और
बाहर
जाना
चाहने
वालों
को
सुरक्षित
पैसेज
मिलेगा।
ट्रंप
ने
कहा,
‘इस
समझौते
से
हमास
के
सभी
बचे
लड़ाकों
की
जान
बच
जाएगी।
दस्तावेज
का
विवरण
दुनिया
जानती
है,
और
यह
सबके
लिए
फायदेमंद
है!’
योजना
को
सऊदी
अरब,
जॉर्डन,
यूएई,
कतर,
मिस्र
और
तुर्की
जैसे
देशों
ने
स्वागत
किया
है,
लेकिन
फिलिस्तीनी
अथॉरिटी
ने
इसे
‘कब्जे
को
वैध
बनाने’
वाला
बताया
है।
हमास
का
रुख:
विचाराधीन,
लेकिन
संशय
बरकरार
हमास
ने
अभी
तक
योजना
को
आधिकारिक
तौर
पर
खारिज
या
स्वीकार
नहीं
किया
है।
समूह
के
करीबी
सूत्रों
के
अनुसार,
वे
प्रमुख
बदलावों
की
मांग
कर
रहे
हैं,
खासकर
निरस्त्रीकरण
और
फिलिस्तीनी
एकता
को
तोड़ने
वाले
प्रावधानों
पर।
हमास
नेता
ने
कहा,
‘यह
योजना
अपमान
स्थापित
करेगी
और
फलस्तीनी
कारण
को
खत्म
करने
की
कोशिश
है।’
दो
साल
के
युद्ध
में
हमास
ने
हजारों
लड़ाके
खोए
हैं,
और
25,000
से
ज्यादा
‘सैनिक’
मारे
जा
चुके
हैं,
जैसा
ट्रंप
ने
दावा
किया।
7
अक्टूबर
2023
का
‘नरसंहार’
और
गाजा
का
संकट
यह
चेतावनी
7
अक्टूबर
2023
को
हमास
के
इजरायल
पर
हमले
के
दो
साल
बाद
आई
है,
जिसमें
1,219
लोग
मारे
गए
थे
और
250
से
ज्यादा
बंधक
बनाए
गए।
ट्रंप
ने
हमास
को
‘क्रूर
और
हिंसक
खतरा’
बताते
हुए
कहा
कि
उन्होंने
‘शिशुओं,
महिलाओं,
बच्चों
और
बुजुर्गों’
को
निशाना
बनाया।
जवाबी
कार्रवाई
में
इजरायली
हमलों
से
गाजा
में
66,000
से
ज्यादा
फिलिस्तीनी
मारे
गए,
ज्यादातर
नागरिक।
स्वास्थ्य
मंत्रालय
के
अनुसार,
भुखमरी
और
कुपोषण
से
453
मौतें
(150
बच्चे)
हो
चुकी
हैं,
और
फलस्तीन
के
कुछ
हिस्सों
में
अकाल
घोषित
है।
नेटन्याहू
ने
योजना
का
समर्थन
किया
है,
लेकिन
इंटरनेशनल
क्रिमिनल
कोर्ट
ने
उन्हें
युद्ध
अपराधों
के
लिए
वांछित
घोषित
किया
है।
ट्रंप
ने
कहा,
‘हमास
या
तो
मान
लेगा
या
‘बहुत
दुखद
अंत’
होगा।
बाकी
हमास
सदस्य
घिरे
हुए
हैं,
बस
मेरा
‘जाओ’
का
आदेश
इंतजार
कर
रहे
हैं।’
क्या
होगा
अगला
कदम?
ट्रंप
की
यह
समयसीमा
(मध्य
रात्रि
गाजा
समयानुसार)
हमास
पर
दबाव
बढ़ा
रही
है,
जबकि
कतर,
मिस्र
और
तुर्की
मध्यस्थता
कर
रहे
हैं।
व्हाइट
हाउस
ने
कहा
कि
ट्रंप
ही
तय
करेंगे
कि
कितना
समय
दिया
जाए।
फिलहाल,
गाजा
में
इजरायली
हमले
जारी
हैं,
और
7,50,000
फिलिस्तीनी
विस्थापित
हो
चुके
हैं।
मानवीय
संगठनों
ने
चेतावनी
दी
है
कि
सहायता
की
कमी
से
भुखमरी
बढ़
रही
है।
मध्य
पूर्व
में
शांति
की
यह
कोशिश
सफल
होगी
या
युद्ध
और
भयावह
होगा?
दुनिया
नजरें
लगाए
है।
अपडेट
के
लिए
बने
रहें…
ये
भी
पढ़ें-
Israel
Hamas
War:
हमास
का
आखिरी
कमांडर
जो
गाजा
डील
पर
करेगा
दस्तखत,
23
कमांडरों
निपटा
चुकी
IDF,
देखें
लिस्ट

प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ में होगी झमाझम बारिश, पूरे प्रदेश में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिज़ाज

Love Story: ‘दिल्ली के कोने-कोने साथ घूमे, 12 साल किया डेट’, दिल छू लेंगे Tejashwi Yadav की इश्कबाजी के किस्से

Aaj Ka Mithun Rashifal: मानसिक तनाव से बचें, परिवार का सहयोग मिलेगा, मन से रहेंगे खुश

Aaj Ka Rashifal: वृषभ को मिलेगा प्रमोशन, सिंह को मिलेगी खुशखबरी, जानें बाकी राशियों का हाल

Aaj Ka Kumbh Rashifal: रिश्तों में मजबूती आएगी, दोस्तों का मिलेगा साथ, पढ़ें आज का कुंभ राशिफल

Lawrence Bishnoi की गर्लफ्रेंड को जिंदा जलाया गया? 10वीं में इश्क, शादी का था प्लान, बदले ने बनाया गैंगस्टर!

Ladki Bahin Yojana: लड़की बहिन योजना की महिलाओं के खाते में कब आएगी सितंबर माह की किस्त?

Gold Rate: दशहरे पर सोने-चांदी का ताजा भाव, जानिए आपके शहर में 22 कैरेट गोल्ड का क्या चल रहा है रेट

Delhi Rain Alert: दशहरा पर दिल्ली में भारी बारिश, जलने से पहले ही गल गए रावण, कैसा रहेगा NCR में मौसम?

BCCI ने की मोहसिन नकवी को जेल भेजने की तैयारी? 72 घंटों में दुबई पुलिस कर सकती है गिरफ्तार

कौन हैं अभिषेक शर्मा के जीजा Lovish Oberoi? कोमल से ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, 4 साल पुरानी है लव स्टोरी

Twinkle Khanna नाजायज बेटी हैं ऋषि कपूर की? Bobby फिल्म के सेट से निकला डिंपल की प्रेग्नेंसी का राज!

























