International
oi-Divyansh Rastogi
Pakistan
Khawaja
Asif
News
Hindi:
पाकिस्तान
के
रक्षा
मंत्री
ख्वाजा
आसिफ
ने
इजराइल
के
प्रधानमंत्री
बेंजामिन
नेतन्याहू
को
‘मानवता
का
सबसे
बुरा
अपराधी’
बताते
हुए
एक
सनसनीखेज
बयान
दिया।
उन्होंने
अमेरिकी
राष्ट्रपति
डोनाल्ड
ट्रंप
(Donald
Trump)से
अपील
की
कि
अमेरिका
नेतन्याहू
का
अपहरण
कर
अपनी
अदालत
में
पेश
करे।
यह
टिप्पणी
ऐसे
समय
में
आई
है
जब
वेनेजुएला
के
राष्ट्रपति
निकोलस
मादुरो
(Nicolas
Maduro)
को
अमेरिका
ने
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
आसिफ
ने
यहां
तक
कहा
कि
तुर्की
भी
नेतन्याहू
का
अपहरण
कर
सकता
है।
यह
बयान
अंतरराष्ट्रीय
कूटनीति
में
भूचाल
ला
सकता
है,
क्योंकि
ICC
ने
पहले
ही
नेतन्याहू
के
खिलाफ
गिरफ्तारी
वारंट
जारी
किया
है।
आइए,
समझते
हैं
–
क्या
कहा
आसिफ
ने,
क्यों
कहा,
बैकग्राउंड
क्या
है,
और
इस
बयान
के
वैश्विक
निहितार्थ।
यह
कहानी
सांप्रदायिक
तनाव,
आईसीसी
वारंट
और
अमेरिका-इजराइल
रिलेशन
की
है,
जो
मध्य
पूर्व
की
राजनीति
को
प्रभावित
कर
सकती
है।

क्या
कहा
ख्वाजा
आसिफ
ने?
वायरल
इंटरव्यू
की
डिटेल्स
9
जनवरी
2026
को
पाकिस्तानी
टीवी
चैनल
जियो
न्यूज
के
साथ
इंटरव्यू
में
रक्षा
मंत्री
ख्वाजा
आसिफ
ने
नेतन्याहू
पर
तीखा
हमला
बोला।
उन्होंने
कहा,
‘नेतन्याहू
को
अब
सबसे
बड़ा
वांछित
अपराधी
(Netanyahu
Most
Wanted
Criminal)
होना
चाहिए।
अगर
अमेरिका
मानवता
का
मित्र
है,
तो
उसे
नेतन्याहू
का
अपहरण
कर
अपनी
किसी
अदालत
में
कार्यवाही
शुरू
करनी
चाहिए।’
जब
इंटरव्यूअर
ने
पूछा
कि
क्या
तुर्की
ने
नेतन्याहू
का
अपहरण
किया
है,
तो
आसिफ
ने
कहा,
‘तुर्की
को
यह
सुनिश्चित
करना
चाहिए
कि
फिलिस्तीनियों
के
साथ
जो
किया
गया,
उसके
लिए
न्याय
मिले।’
उन्होंने
आगे
कहा,
‘तुर्की
नेतन्याहू
का
अपहरण
कर
सकता
है,
और
हम
पाकिस्तानी
इसके
लिए
प्रार्थना
कर
रहे
हैं।’
यह
इंटरव्यू
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
गया,
जिसने
पाकिस्तान-इजराइल
तनाव
को
और
भड़का
दिया।
आसिफ
ने
आईसीसी
के
गिरफ्तारी
वारंट
का
बार-बार
जिक्र
किया
और
कहा
कि
देशों
को
खुद
न्याय
करना
चाहिए।
क्यों
की
ऐसी
मांग?
वेनेजुएला
केस
से
लिंक
और
आईसीसी
वारंट
आसिफ
की
टिप्पणी
वेनेजुएला
के
राष्ट्रपति
निकोलस
मादुरो
की
गिरफ्तारी
के
कुछ
दिनों
बाद
आई।
3
जनवरी
2026
को
अमेरिकी
स्पेशल
फोर्सेस
ने
मादुरो
को
गिरफ्तार
कर
न्यूयॉर्क
की
अदालत
में
पेश
किया,
जहां
उन
पर
ड्रग
तस्करी
और
आतंकवाद
के
आरोप
हैं।
आसिफ
ने
इसे
उदाहरण
देकर
कहा
कि
अगर
अमेरिका
मादुरो
को
अगवा
कर
सकता
है,
तो
नेतन्याहू
को
भी
करे।
-
आईसीसी
वारंट:
21
नवंबर
2024
को
अंतरराष्ट्रीय
आपराधिक
न्यायालय
(ICC)
ने
नेतन्याहू
के
खिलाफ
गिरफ्तारी
वारंट
जारी
किया।
आरोप:
गाजा
में
‘युद्ध
अपराध’
–
भुखमरी
का
इस्तेमाल,
नागरिकों
पर
हमला,
हत्या
और
उत्पीड़न।
यह
वारंट
8
अक्टूबर
2023
से
20
मई
2024
तक
की
घटनाओं
पर
आधारित
है। -
पाकिस्तान
का
स्टैंड:
पाकिस्तान
इजराइल
को
मान्यता
नहीं
देता
और
फिलिस्तीन
का
समर्थक
है।
आसिफ
का
बयान
पाकिस्तान
की
इजराइल
विरोधी
पॉलिसी
का
हिस्सा
है।
गाजा
में
इजराइल
के
ऑपरेशन
से
40,000+
फिलिस्तीनी
मौतों
ने
मुस्लिम
देशों
में
गुस्सा
बढ़ाया
है। -
ट्रंप
से
अपील:
ट्रंप
ने
मादुरो
को
गिरफ्तार
करवाया,
इसलिए
आसिफ
ने
उन्हें
‘मानवता
का
मित्र’
कहा।
लेकिन
ट्रंप
इजराइल
के
मजबूत
समर्थक
हैं,
इसलिए
यह
व्यंग्य
लगता
है।
पाकिस्तान-इजराइल
तनाव
और
गाजा
मुद्दे
पर
एक
नजर
पाकिस्तान
और
इजराइल
के
बीच
कोई
डिप्लोमैटिक
रिलेशन
नहीं
हैं।
पाकिस्तान
इजराइल
को
‘अवैध
कब्जा’
मानता
है
और
फिलिस्तीन
का
सपोर्ट
करता
है।
गाजा
में
हमास-इजराइल
युद्ध
(2023
से
जारी)
ने
तनाव
बढ़ाया।
पाकिस्तान
ने
ICC
वारंट
का
स्वागत
किया
और
इजराइल
पर
‘नरसंहार’
का
आरोप
लगाया।
आसिफ
का
बयान
इसी
से
जुड़ा
है
–
वे
कहते
हैं
कि
इजराइल
फिलिस्तीनियों
के
साथ
‘अत्याचार’
कर
रहा
है,
इसलिए
नेतन्याहू
को
सजा
मिलनी
चाहिए।
इजराइल
की
प्रतिक्रिया:
पाकिस्तानी
सैनिकों
की
भूमिका
पर
आपत्ति
इजराइल
के
भारत
में
राजदूत
रूवेन
अजार
ने
9
जनवरी
को
एनडीटीवी
से
कहा
कि
गाजा
में
शांति
के
लिए
प्रस्तावित
अंतरराष्ट्रीय
स्थिरीकरण
बल
(ISF)
में
पाकिस्तानी
सैनिकों
की
भागीदारी
अस्वीकार्य
है।
अजार
ने
कहा
कि
पाकिस्तान
के
‘आतंकवादी
संगठनों
से
संबंध’
के
कारण
वे
ऐसे
बल
में
पाकिस्तान
को
नहीं
चाहते।
इजराइल
उन
देशों
के
साथ
काम
करेगा
जिन
पर
भरोसा
है।
यह
ट्रंप
की
शांति
योजना
का
हिस्सा
है,
जहां
गाजा
में
स्थिरता
के
लिए
अंतरराष्ट्रीय
बल
का
प्रस्ताव
है।
वैश्विक
प्रभाव:
अमेरिका
और
तुर्की
का
ऐंगल
-
अमेरिका:
ट्रंप
ने
वेनेजुएला
पर
कार्रवाई
की,
लेकिन
इजराइल
उनके
करीबी
सहयोगी
हैं।
आसिफ
का
बयान
व्यंग्यपूर्ण
है,
क्योंकि
अमेरिका
ICC
को
नहीं
मानता
और
नेतन्याहू
का
समर्थन
करता
है। -
तुर्की:
तुर्की
के
राष्ट्रपति
एर्दोगन
इजराइल
विरोधी
हैं।
आसिफ
ने
सुझाव
दिया
कि
तुर्की
अपहरण
कर
सकता
है।
तुर्की
ने
पहले
ICC
वारंट
का
समर्थन
किया
है। -
भारत
का
स्टैंड:
भारत
ने
गाजा
में
हिंसा
की
निंदा
की,
लेकिन
इजराइल
के
साथ
रिश्ते
मजबूत
हैं।
अजार
के
बयान
से
भारत-पाक
तनाव
भी
झलकता
है।
एक
बयान
से
भड़का
अंतरराष्ट्रीय
ड्रामा
ख्वाजा
आसिफ
का
बयान
पाकिस्तान
की
इजराइल
विरोधी
पॉलिसी
का
हिस्सा
है,
जो
ICC
वारंट
और
वेनेजुएला
केस
से
प्रेरित
है।
लेकिन
यह
डिप्लोमैसी
में
आग
लगाने
वाला
है।
इजराइल
ने
पाकिस्तान
को
गाजा
से
दूर
रखने
की
बात
की,
जो
क्षेत्रीय
तनाव
बढ़ा
सकता
है।
अमेरिका
और
ट्रंप
का
रोल
महत्वपूर्ण
है,
क्योंकि
वे
इजराइल
के
समर्थक
हैं।
यह
घटना
दिखाती
है
कि
मध्य
पूर्व
की
राजनीति
वैश्विक
स्तर
पर
कैसे
प्रभावित
करती
है।
अगर
तुर्की
या
अन्य
देश
कदम
उठाते
हैं,
तो
बड़ा
संकट
हो
सकता
है।
भारत
जैसे
देशों
को
सतर्क
रहना
चाहिए।
(नोट:
यह
खबर
उपलब्ध
रिपोर्ट्स
पर
आधारित
है।
राजनीतिक
बयान
संवेदनशील
होते
हैं,
इसलिए
तथ्यों
पर
आधारित
रहें।)

Trump Tariff: ‘हमारी नीति किसी के दवाब में नहीं बदलेगी’, ट्रंप की धमकी पर भारत का करारा जवाब

Trump Greenland: पैसे के बल पर इस देश को खरीदेगा अमेरिका, हर व्यक्ति को 1 लाख डॉलर देने का प्लान

Iran Protests: कौन हैं रजा पहलवी? जो अमेरिका से आकर संभालेंगे ईरान की सत्ता, क्या है ट्रंप का प्लान

Pakistan के लिए काल का साल बना 2025! सैकड़ों फौजियों की मौत, शरीफ ने की दबाने की कोशिश लेकिन बाहर आई रिपोर्ट

Donald Trump पर चलेगा महाभियोग? कितने अमेरिकी राष्ट्रपति गंवा चुके हैं कुर्सी? – List

America: ‘सर क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?’ ट्रंप ने मोदी को लेकर एक बार फिर किया अजीब दावा- Video

क्या है DIRBS तकनीक? जिसने एक झटके में 10 करोड़ मोबाइल फोन्स को बना दिया डब्बा

Tariff War: भारत से दुश्मनी निकाल रहे ट्रंप? रूस के नाम पर चलने वाले हैं ये चाल, आपकी जेब पड़ेगा असर!

US Military Budget: ‘ड्रीम मिलिट्री’ के लिए ट्रंप का बड़ा दांव, अमेरिकी रक्षा बजट को 50% बढ़ाने का ऐलान

US Vs Denmark: ‘पहले गोली मारेंगे, बाद में बात करेंगे’, डेनमार्क ने ट्रंप को सिखाई तमीज, दिया तगड़ा डोज

US Senate vote: वेनेजुएला मुद्दे पर ट्रंप को झटका,अमेरिकी सीनेट ने सैन्य कार्रवाई के अधिकार पर लगाई लगाम

Modi Trump Call: ‘मोदी ने कॉल नहीं किया, इसलिए अटकी डील’ अमेरिकी नेता ने लगाया बड़ा आरोप- Video

Aaj Ke Match Ka Toss Kab Hoga 9 Jan: आज के मैच का टॉस कब होगा- श्रीलंका vs पाकिस्तान

SL vs PAK 1st T20I: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 आज, मौसम और पिच रिपोर्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट

Venezuela Crisis: संप्रभुता का अपहरण और अमेरिकी साम्राज्यवाद का नंगा नाच, दंतहीन यूएन की समीक्षा का समय

























