viral

रील के चक्कर में महिला की बन गई रेल, लाइक्स और व्यूज के चक्कर में हुआ तगड़ा खेल

रील के चक्कर में महिला की बन गई रेल Image Credit source: Social Media

आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर पहचान बनाने की चाह लोगों को कई बार हद से आगे ले जाती है. खासकर रील्स और शॉर्ट वीडियो के चलन ने इस होड़ को और तेज कर दिया है. कुछ सेकंड की क्लिप में ज्यादा से ज्यादा लाइक और व्यू पाने की चाह में लोग अक्सर अपनी सुरक्षा तक को नजरअंदाज कर देते हैं. यही वजह है कि आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान भी होते हैं और चिंता भी करते हैं. हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो भी कुछ ऐसा ही है, जिसने देखने वालों को सोचने पर मजबूर कर दिया.

इस वीडियो में एक महिला अपने घर के किचन में रील बना रही होती है. वह पूरी मस्ती के साथ कैमरे के सामने डांस कर रही होती है और अलग अलग स्टेप्स दिखा रही होती है ताकि उसका वीडियो ज्यादा आकर्षक लगे. साफ दिखता है कि वह चाहती है कि उसकी रील लोगों को पसंद आए और उसे खूब लाइक और व्यू मिलें. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है. किचन में रोज की तरह खाना बन रहा होता है और वह उसी माहौल में अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रही होती है.

मच जाती है अफरा-तफरी

कुछ ही पलों में स्थिति पूरी तरह बदल जाती है. डांस करते समय उसका ध्यान कैमरे और अपनी परफॉर्मेंस पर इतना केंद्रित होता है कि वह आसपास की चीजों को नजरअंदाज कर देती है. इसी दौरान उसका पैर गैस चूल्हे पर रखे बर्तन से टकरा जाता है. उस बर्तन में कुछ पक रहा होता है और टकराते ही वह नीचे गिर जाता है. गरम खाना जमीन पर फैल जाता है और किचन में अचानक अफरा तफरी मच जाती है.

घटना यहीं खत्म नहीं होती. बर्तन गिरने की आवाज और अचानक हुई गड़बड़ी से महिला घबरा जाती है. वह अपना संतुलन खो बैठती है और खुद भी फिसलकर जमीन पर गिर जाती है. कुछ सेकंड पहले तक जो माहौल मस्ती भरा था, वह एक झटके में खतरनाक स्थिति में बदल जाता है. कैमरा यह सब रिकॉर्ड करता रहता है और यही वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

यह भी पढ़ें: खुद को ठंड से बचाने के लिए आग पर लेट गया शख्स, देखें ये खतरनाक वीडियो

इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोग हैरान रह गए. कुछ ने इसे मनोरंजन के रूप में देखा तो कई लोगों ने इसे एक गंभीर चेतावनी की तरह लिया. सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने महिला की हालत पर चिंता जताई और उम्मीद की कि उसे ज्यादा चोट न लगी हो. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि रील बनाने की होड़ में इस तरह अपनी जान जोखिम में डालना समझदारी नहीं है.

यहां देखिए वीडियो



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts