International
oi-Sumit Jha
Bangladesh
Proloy
Chaki
Custody
Death:
बांग्लादेश
में
जारी
हिंसा
और
राजनीतिक
अस्थिरता
के
बीच
एक
खबर
ने
देश
को
हिला
दिया
है।
1980
के
दशक
के
मशहूर
गायक
और
अवामी
लीग
के
दिग्गज
नेता
प्रोलय
चकी
की
जेल
हिरासत
में
संदिग्ध
परिस्थितियों
में
मौत
हो
गई
है।
बीटीवी
(BTV)
के
लोकप्रिय
कलाकार
रहे
चकी
की
मौत
ने
अब
एक
नया
मानवाधिकार
और
राजनीतिक
विवाद
खड़ा
कर
दिया
है।
जहां
एक
ओर
प्रशासन
उनकी
मौत
का
कारण
बीमारी
बता
रहा
है,
वहीं
दूसरी
ओर
उनके
परिवार
ने
जेल
में
इलाज
न
मिलने
और
मेडिकल
लापरवाही
के
सनसनीखेज
आरोप
लगाए
हैं।
भेदभाव
विरोधी
छात्र
आंदोलन
और
देश
में
व्याप्त
हिंसक
माहौल
के
बीच
हुई
इस
घटना
ने
जेल
प्रशासन
की
भूमिका
पर
गंभीर
सवालिया
निशान
लगा
दिए
हैं।

BTV
singer
Proloy
Chaki
death:
कौन
थे
प्रोलय
चकी?
प्रोलय
चकी
बांग्लादेशी
संगीत
जगत
का
एक
जाना-माना
नाम
थे।
1980
के
दशक
में
उन्होंने
अपने
भाई
मोलॉय
चाकी
के
साथ
बीटीवी
पर
कई
यादगार
प्रस्तुतियां
दी
थीं।
संगीत
के
अलावा,
वह
राजनीति
में
भी
बेहद
सक्रिय
थे
और
पाबना
जिला
अवामी
लीग
में
सांस्कृतिक
मामलों
के
सचिव
के
रूप
में
अपनी
सेवाएं
दे
रहे
थे।
वह
न
केवल
एक
गायक
थे,
बल्कि
स्थानीय
कलाकारों
को
मंच
प्रदान
करने
और
क्षेत्र
की
सांस्कृतिक
गतिविधियों
को
नेतृत्व
देने
में
भी
उनकी
महत्वपूर्ण
भूमिका
थी।
ये
भी
पढ़ें:
Bangladesh
Hindu
killings
2026:
18
दिन,
6
लाशें
और
एक
ही
पैटर्न!
बांग्लादेश
में
हिंदुओं
का
नरसंहार
जारी
क्यों
किया
गया
था
गिरफ्तार?
प्रोलय
चकी
को
16
दिसंबर
2025
को
पाबना
से
गिरफ्तार
किया
गया
था।
उन
पर
भेदभाव
विरोधी
छात्र
आंदोलन
के
दौरान
हुए
एक
कथित
हमले
में
शामिल
होने
का
आरोप
था।
हालांकि,
इस
गिरफ्तारी
पर
सवाल
उठ
रहे
हैं
क्योंकि
परिवार
का
दावा
है
कि
उनका
नाम
किसी
भी
एफआईआर
में
दर्ज
नहीं
था।
एक
प्रतिष्ठित
कलाकार
और
बुजुर्ग
राजनेता
को
इस
तरह
अचानक
हिरासत
में
लिए
जाने
के
बाद
से
ही
उनके
समर्थकों
और
परिवार
में
काफी
आक्रोश
था।
ये
भी
पढ़ें:
Bangladesh
Violence:
‘मैंने
ही
उस
हिंदू
को
जलाया’,
पुलिस
के
सामने
हत्या
की
शेखी
बघार
रहा
अपराधी,
वीडियो
वायरल
Bangladesh
violence
news
2026:
कैसे
हुई
हिरासत
में
मौत?
जेल
अधीक्षक
के
अनुसार,
चकी
डायबिटीज
और
हृदय
रोग
से
जूझ
रहे
थे।
शुक्रवार
को
जेल
में
उनकी
तबीयत
अचानक
बिगड़
गई
और
उन्हें
कार्डियक
अरेस्ट
(दिल
का
दौरा)
आया।
उन्हें
पहले
पाबना
जनरल
अस्पताल
और
फिर
गंभीर
स्थिति
में
राजशाही
मेडिकल
कॉलेज
अस्पताल
ले
जाया
गया,
जहां
रात
करीब
9
बजे
उन्होंने
अंतिम
सांस
ली।
जेल
प्रशासन
का
कहना
है
कि
उन्होंने
इलाज
की
पूरी
कोशिश
की,
लेकिन
उनकी
हालत
पहले
से
ही
काफी
नाजुक
बनी
हुई
थी।
ये
भी
पढ़ें:
Bangladesh
बॉर्डर
पर
भीषण
युद्ध,
आराकान
आर्मी
और
रोहिंग्या
गुटों
में
खूनी
झड़प,
एक
बच्ची
की
मौत
परिवार
के
गंभीर
आरोप
प्रोलय
चकी
के
बेटे
सोनी
चाकी
ने
जेल
प्रशासन
पर
लापरवाही
का
सीधा
आरोप
लगाया
है।
परिवार
का
कहना
है
कि
प्रशासन
ने
उनके
पिता
की
गिरती
सेहत
के
बारे
में
उन्हें
कोई
आधिकारिक
सूचना
नहीं
दी।
उन्हें
अन्य
माध्यमों
से
खबर
मिली
और
जब
वे
अस्पताल
पहुंचे,
तब
तक
बहुत
देर
हो
चुकी
थी।
परिवार
का
मानना
है
कि
यदि
गंभीर
बीमारियों
से
जूझ
रहे
एक
बुजुर्ग
कलाकार
को
सही
समय
पर
विशेष
चिकित्सा
निगरानी
मिलती,
तो
उनकी
जान
बचाई
जा
सकती
थी।

Prashant Tamang Death: कौन थे ‘पाताल लोक-2’ के खतरनाक स्नाइपर डैनियल प्रशांत? निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री

भारत के खिलाफ सवाल पर भड़के मोहम्मद नबी, बांग्लादेशी पत्रकार को तुंरत किया ठंडा, वीडियो देख फैंस ठोक रहे सलाम

Prashant Tamang Last Rites: कौन देगा मुखाग्नि, कहां होगा अंतिम संस्कार? अपने पीछे किन्हें छोड़ गए प्रशांत तमांग

Bangladesh बॉर्डर पर भीषण युद्ध, आराकान आर्मी और रोहिंग्या गुटों में खूनी झड़प, एक बच्ची की मौत

Prashant Tamang Love Story: कॉन्स्टेबल से सिंगर बने, Air Hostess से इश्क लड़ाया-अब मौत, कितने बच्चों के पिता?

‘I Love You Daddy’, Prashant Tamang की मौत के बाद वायरल हुआ बेटी का वीडियो, रो पड़ा देखने वाला हर इंसान!

Prashant Tamang Death Reason: 43 की उम्र में ‘इंडियन आइडल’ सीजन-3 के विनर की कैसे हुई मौत? चौंकाने वाली वजह

‘मां-बाप को बेहोश किया, मुझे बांध दिया फिर…’ बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के घर में खौफनाक कांड, सुन यकीन नहीं होगा

Prashant Tamang Death: कौन थे ‘पाताल लोक-2’ के खतरनाक स्नाइपर डैनियल प्रशांत? निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री

Ajit Doval Family: कौन हैं और क्या करते हैं अजीत डोभाल के दोनों बेटे? पत्नी, माता-पिता पूरा फैमिली बैकग्राउंड

Bihar School Holiday: सोमवार से खुल जाएंगे बिहार के स्कूल या बढ़ेंगी छुट्टियां? चेक करें क्या है अपडेट

Prashant Tamang Last Rites: कौन देगा मुखाग्नि, कहां होगा अंतिम संस्कार? अपने पीछे किन्हें छोड़ गए प्रशांत तमांग

























