International
oi-Sumit Jha
Iran
Protests
2026:
ईरान
में
इस
समय
2009
और
2022
के
बाद
का
सबसे
बड़ा
जन-आंदोलन
छिड़ा
हुआ
है,
जिसने
राजधानी
तेहरान
समेत
पूरे
देश
को
अपनी
चपेट
में
ले
लिया
है।
धार्मिक
सत्ता
के
खिलाफ
लाखों
लोग
सड़कों
पर
हैं,
जिसके
चलते
सुरक्षा
बलों
ने
कार्रवाई
तेज
कर
दी
है।
सरकार
द्वारा
देशव्यापी
इंटरनेट
ब्लैकआउट
लागू
करने
से
वहां
रह
रहे
विदेशी
नागरिकों
और
उनके
परिवारों
के
बीच
संचार
का
संकट
पैदा
हो
गया
है।
इस
तनावपूर्ण
स्थिति
के
बीच
भारत
सरकार
ने
अपने
नागरिकों
की
सुरक्षा
के
लिए
विशेष
दिशा-निर्देश
और
एडवायजरी
जारी
की
है।

ईरान
में
महासंग्राम:
सड़कों
पर
उतरा
जनसैलाब
तेहरान,
मशहद
और
अन्य
प्रमुख
शहरों
में
विरोध
की
आग
तेजी
से
फैल
रही
है।
शुरुआत
में
शांतिपूर्ण
रहे
ये
प्रदर्शन
अब
हिंसक
रूप
ले
चुके
हैं,
जिससे
सामान्य
जनजीवन
पूरी
तरह
अस्त-व्यस्त
हो
गया
है।
जानकारों
का
मानना
है
कि
यह
आंदोलन
ईरान
की
मौजूदा
व्यवस्था
के
लिए
सबसे
बड़ी
चुनौती
बन
गया
है।
इंटरनेट
बंद
होने
के
कारण
जमीनी
हकीकत
और
मौतों
के
सटीक
आंकड़े
बाहर
नहीं
आ
पा
रहे
हैं,
जिससे
वहां
फंसे
लोगों
के
परिजनों
की
चिंताएं
कई
गुना
बढ़
गई
हैं।
ये
भी
पढ़ें:
10
Facts
Of
Iran:
सबसे
पुराने
मार्शल
आर्ट
के
गढ़
से
लेकर
शाही
कालीन
तक
ये
बातें
बनाती
हैं
ईरान
को
खास
इंटरनेट
ब्लैकआउट
में
कैसे
करें
अपनों
से
संपर्क?
ईरान
सरकार
ने
सूचनाओं
के
प्रसार
को
रोकने
के
लिए
पूरे
देश
में
इंटरनेट
सेवाएं
ठप
कर
दी
हैं।
ऐसे
में
वॉट्सऐप,
ईमेल
या
सोशल
मीडिया
के
जरिए
संपर्क
करना
लगभग
असंभव
हो
गया
है।
विशेषज्ञों
की
सलाह
है
कि
इस
कठिन
समय
में
केवल
पारंपरिक
फोन
कॉल
पर
ही
भरोसा
करें।
यदि
कॉल
नहीं
लग
रही
है,
तो
ईरान
में
मौजूद
भारतीय
नागरिकों
को
सलाह
दी
गई
है
कि
वे
भीड़भाड़
वाले
इलाकों
से
बचते
हुए
सीधे
सुरक्षित
रास्तों
से
भारतीय
दूतावास
पहुंचने
की
कोशिश
करें।
ये
भी
पढ़ें:
Iran
protests
2026:
मुंह
से
बहता
रहा
खून,
लेकिन
प्रदर्शन
करती
रहीं,
ईरानी
महिला
का
वीडियो
वायरल
भारतीय
दूतावास:
संकट
के
समय
आपका
ढाल
तेहरान
स्थित
भारतीय
दूतावास
इस
समय
सबसे
सक्रिय
केंद्र
बना
हुआ
है।
दूतावास
ने
स्पष्ट
किया
है
कि
इंटरनेट
सेवाओं
की
अनुपलब्धता
के
कारण
लोग
ऑनलाइन
संदेशों
के
बजाय
दूतावास
के
हेल्पलाइन
नंबरों
का
उपयोग
करें।
वहां
रह
रहे
भारतीयों
को
अपनी
स्थिति
और
स्थान
की
जानकारी
दूतावास
के
साथ
साझा
करने
को
कहा
गया
है।
आपातकालीन
स्थिति
में
दूतावास
न
केवल
सुरक्षा
प्रदान
करेगा,
बल्कि
जरूरत
पड़ने
पर
सुरक्षित
निकासी
(Evacuation)
की
योजना
पर
भी
काम
कर
सकता
है।
ये
भी
पढे़ं:
India
Iran
Trade:
ईरान
में
बदली
सत्ता
तो
भारत
में
ये
क्या-क्या
होगा
महंगा?
जानिए
क्या-क्या
खरीदता
है
भारत
भारत
सरकार
की
नई
एडवायजरी
और
सुरक्षा
निर्देश
विदेश
मंत्रालय
ने
ईरान
की
स्थिति
पर
‘ट्रैवल
एडवायजरी’
जारी
करते
हुए
नागरिकों
को
फिलहाल
वहां
की
गैर-जरूरी
यात्रा
टालने
को
कहा
है।
जो
भारतीय
पहले
से
वहां
रेजिडेंट
वीजा
पर
हैं,
उन्हें
दूतावास
में
पंजीकरण
(Registration)
कराने
की
सलाह
दी
गई
है।
सरकार
ने
सख्त
हिदायत
दी
है
कि
कोई
भी
नागरिक
विरोध
प्रदर्शन
वाली
जगहों
के
पास
न
जाए
और
स्थानीय
प्रशासन
के
निर्देशों
का
पालन
करे।
दूतावास
की
वेबसाइट
को
नियमित
रूप
से
चेक
करते
रहें
ताकि
ताजा
अपडेट
मिलते
रहें।

Iran Protest: ईरानी लड़कियों ने खास अंदाज में किया मुल्ला शासन का विरोध, खामेनेई की फोटो से सुलगाई सिगरेट

Iran Protest: ‘गोली चली तो जवाब मिलेगा’ खामेनेई को ट्रंप की खुली धमकी, ईरान में सत्ता संकट की ओर बढ़ रहे हालात

Iran Protests: हाई अलर्ट पर तेहरान, IRGC ने शहर भर में सघन तलाशी अभियान किया तेज

Iran Protests: कौन हैं रजा पहलवी? जो अमेरिका से आकर संभालेंगे ईरान की सत्ता, क्या है ट्रंप का प्लान

Iran Protests Timeline: 13वीं रात भी तांडव! 42 मौतें-12 दिनों में कैसे फैली आग? खामेनेई की ट्रंप को चेतावनी

Crude Oil: तेल के खेल में कौन आगे? अमेरिका नंबर-1, लेकिन ईरान-वेनेजुएला कहां, देखें पूरी लिस्ट

10 Facts Of Iran: सबसे पुराने मार्शल आर्ट के गढ़ से लेकर शाही कालीन तक ये बातें बनाती हैं ईरान को खास

Iran protests 2026: मुंह से बहता रहा खून, लेकिन प्रदर्शन करती रहीं, ईरानी महिला का वीडियो वायरल

Liquor In Iran: ईरान में शराब परोसने के अजीब हैं नियम, टूरिस्ट के लिए कड़े कानून, लोकल ऐसे कर लेते हैं इंतजाम

PPC 2026: परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लास्ट डेट से पहले ऐसे करें खुद को रजिस्टर

‘श्रीकृष्ण’ की लाइफ में मचा बवाल? बेटियों को पिता से आती है घिन! IAS पत्नी ने खोली नितीश भारद्वाज की पोल

कौन थे MLA की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस नेता के बेटे प्रखर? दोनों की एक साथ हुई मौत,पुलिस को इस बात का शक

























