International
oi-Sumit Jha
Kim
Jong
Bodyguard
Change:
दुनिया
के
सबसे
खतरनाक
तानाशाह
किम
जोंग
उन
को
लेकर
दक्षिण
कोरिया
की
जासूसी
एजेंसियों
ने
एक
चौंकाने
वाला
दावा
किया
है।
मंगलवार,
13
जनवरी
2026
को
सामने
आई
रिपोर्ट
के
अनुसार,
किम
ने
अपनी
सुरक्षा
में
लगे
तीन
सबसे
ताकतवर
और
शीर्ष
बॉडीगार्ड
कमांडरों
को
पद
से
हटा
दिया
है।
यह
रातों-रात
लिया
गया
एक
ऐसा
फैसला
है
जो
तानाशाह
के
मन
में
घर
कर
चुके
‘हत्या
के
डर’
को
उजागर
करता
है।
दरअसल,
यूक्रेन
युद्ध
में
रूस
की
मदद
के
लिए
सेना
भेजने
के
बाद
से
किम
को
अपनी
जान
का
खतरा
सताने
लगा
है।
क्या
किम
जोंग
उन
को
अब
अपनों
पर
भी
भरोसा
नहीं
रहा?

North
Korea
dictator
Kim
Jong
Un:
सुरक्षा
घेरे
में
अचानक
बड़ा
फेरबदल
दक्षिण
कोरिया
के
एकीकरण
मंत्रालय
के
मुताबिक,
किम
जोंग
उन
ने
अपनी
सुरक्षा
का
जिम्मा
संभालने
वाली
तीनों
प्रमुख
एजेंसियों
के
प्रमुखों
को
बदल
दिया
है।
इस
फेरबदल
की
सुगबुगाहट
अक्टूबर
2024
की
सैन्य
परेड
के
दौरान
ही
शुरू
हो
गई
थी।
किम
का
बॉडीगार्ड
कमांड,
जो
न
केवल
उनकी
निजी
सुरक्षा
बल्कि
ड्रोन
हमलों
और
इलेक्ट्रॉनिक
वारफेयर
से
निपटने
के
लिए
जिम्मेदार
है,
अब
नए
और
वफादार
कमांडरों
के
अधीन
है।
यह
बदलाव
तानाशाह
की
गहरी
असुरक्षा
को
दर्शाता
है।
ये
भी
पढ़ें:
PM
मोदी
के
इस
नारे
के
कायल
हुए
तानाशाह
Kim
Jong
Un?
अब
उत्तराधिकारी
हो
सकती
है
ये
खूबसूरत
GenZ
लड़की!
यूक्रेन
युद्ध
और
‘असासिनेशन’
का
खौफ
विशेषज्ञों
का
मानना
है
कि
इस
बदलाव
के
तार
सीधे
तौर
पर
रूस-यूक्रेन
युद्ध
से
जुड़े
हैं।
किम
जोंग
ने
जब
से
रूस
की
मदद
के
लिए
अपनी
सेना
भेजी
है,
वह
अंतरराष्ट्रीय
स्तर
पर
‘टारगेट’
बन
गए
हैं।
रक्षा
विश्लेषकों
के
अनुसार,
किम
को
डर
है
कि
यूक्रेन
की
खुफिया
एजेंसियां
या
उनके
समर्थक
देश
प्योंगयांग
में
घुसकर
उनकी
हत्या
की
साजिश
रच
सकते
हैं।
यही
वजह
है
कि
उन्होंने
अपनी
पूरी
सुरक्षा
टीम
को
ही
पुनर्गठित
कर
दिया
है।
हाई-टेक
हथियारों
और
जैमर्स
का
पहरा
सिर्फ
बॉडीगार्ड
ही
नहीं,
बल्कि
किम
जोंग
ने
अपनी
सुरक्षा
के
लिए
हाई-टेक
गियर्स
की
खरीदारी
भी
तेज
कर
दी
है।
दक्षिण
कोरियाई
जासूसी
एजेंसी
के
अनुसार,
तानाशाह
ने
हाल
ही
में
ऐसे
आधुनिक
सिस्टम
खरीदे
हैं
जो
संचार
सिग्नल
को
जैम
कर
सकते
हैं
और
दुश्मन
के
ड्रोनों
का
हवा
में
ही
पता
लगा
सकते
हैं।
उनकी
सुरक्षा
का
स्तर
अब
इतना
बढ़ा
दिया
गया
है
कि
परिंदा
भी
पर
न
मार
सके,
क्योंकि
किम
को
डिजिटल
हमलों
का
भी
डर
है।
ये
भी
पढ़ें:
Kim
Jong
Un
की
जासूसी
कराने
निकले
थे
Trump,
ओसामा
का
सफाया
करने
वाली
टीम
का
मिशन
कैसे
फेल
हुआ?
उत्तराधिकार
और
बेटी
जू
ए
का
एंगल
तानाशाह
के
मन
में
चल
रही
इस
उथल-पुथल
के
बीच
उनकी
बेटी
‘जू
ए’
की
बढ़ती
सक्रियता
भी
अहम
है।
हाल
ही
में
किम
उसे
परमाणु
पनडुब्बी
फैक्ट्री
के
निरीक्षण
पर
भी
साथ
ले
गए
थे।
विश्लेषकों
का
कहना
है
कि
अपनी
सुरक्षा
को
लेकर
किम
की
चिंताएं
भविष्य
के
उत्तराधिकार
से
भी
जुड़ी
हो
सकती
हैं।
वह
अपनी
जान
के
खतरे
को
देखते
हुए
अपनी
बेटी
को
सत्ता
के
लिए
तैयार
कर
रहे
हैं,
ताकि
किसी
भी
अनहोनी
की
स्थिति
में
तानाशाही
की
कमान
सुरक्षित
रहे।
ये
भी
पढे़ं:
Donald
Trump
ने
Kim
Jong
Un
को
‘रॉकेट
मैन’
से
बताया
‘स्मार्ट-Guy’,
कहा-
‘हम
घुल-मिल
गए…वो
कट्टरपंथी
नहीं’

Prashant Tamang Death: कौन थे ‘पाताल लोक-2’ के खतरनाक स्नाइपर डैनियल प्रशांत? निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री

Ajit Doval Family: कौन हैं और क्या करते हैं अजीत डोभाल के दोनों बेटे? पत्नी, माता-पिता पूरा फैमिली बैकग्राउंड

Saurabh Dwivedi: कितनी थी सौरभ द्विवेदी की सैलरी? होश उड़ाने वाली रकम आई सामने, राष्ट्रपति से भी ज्यादा वेतन!

Bihar School Holiday: सोमवार से खुल जाएंगे बिहार के स्कूल या बढ़ेंगी छुट्टियां? चेक करें क्या है अपडेट

Saurabh Dwivedi Love Story: कॉलेज में शुरू हुआ प्यार, जाति की दीवार तोड़ रचाई शादी, जानें क्या करती हैं पत्नी?

School Closed: 8वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल 4 दिनों तक बंद, DM के नए आदेश जारी-कब खुलेंगे?

Kam Sundari Devi : भारत की आखिरी महारानी काम सुंदरी देवी का निधन, शोक में डूबा मिथिला, अंतिम संस्कार कब?

Prashant Tamang Last Rites: कौन देगा मुखाग्नि, कहां होगा अंतिम संस्कार? अपने पीछे किन्हें छोड़ गए प्रशांत तमांग

Punjab School Holiday: कड़ाके की ठंड से कंपकंपाया पंजाब, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं, जानें लेटेस्ट अपडेट

Prashant Tamang Love Story: कॉन्स्टेबल से सिंगर बने, Air Hostess से इश्क लड़ाया-अब मौत, कितने बच्चों के पिता?

Rajasthan School Holiday: कड़ाके की ठंड से कांपा राजस्थान, स्कूलों की छुट्टी पर नया अपडेट

Bengaluru Metro Pink Line: बेंगलुरू में नम्मा मेट्रो पिंक लाइन की हुई टेस्टिंग, जानें रूट और कब हो रही शुरू

























