International
oi-Sumit Jha
Donald
Trump
Acting
President
Venezuela:
अमेरिकी
राष्ट्रपति
डोनाल्ड
ट्रंप
ने
एक
बार
फिर
पूरी
दुनिया
को
हैरान
कर
दिया
है।
सोशल
मीडिया
प्लेटफॉर्म
TRUTH
पर
खुद
को
‘वेनेजुएला
का
कार्यवाहक
राष्ट्रपति’
घोषित
कर
उन्होंने
अंतरराष्ट्रीय
राजनीति
में
भूचाल
ला
दिया
है।
ट्रंप
ने
एक
एडिटेड
विकिपीडिया
पेज
साझा
किया
है,
जिसमें
जनवरी
2026
से
उन्हें
वेनेजुएला
का
प्रमुख
दिखाया
गया
है।
यह
सनसनीखेज
दावा
‘ऑपरेशन
एब्सोल्यूट
रिजॉल्व’
के
बाद
आया
है,
जिसमें
अमेरिकी
सेना
ने
निकोलस
मादुरो
को
सत्ता
से
बेदखल
कर
गिरफ्तार
कर
लिया।
अब
सवाल
यह
उठ
रहा
है
कि
क्या
एक
व्यक्ति
एक
साथ
दो
देशों
का
राष्ट्रपति
रह
सकता
है?

Trump
Venezuela
Acting
President:
ट्रंप
का
सनसनीखेज
दावा
डोनाल्ड
ट्रंप
ने
11
जनवरी
को
वेनेजुएला
के
राष्ट्रपति
के
रूप
में
अपनी
प्रोफाइल
पोस्ट
कर
कूटनीतिक
हलकों
में
हलचल
मचा
दी।
उन्होंने
स्पष्ट
कहा
कि
जब
तक
वेनेजुएला
में
सत्ता
का
सुरक्षित
हस्तांतरण
नहीं
हो
जाता,
तब
तक
वे
खुद
वहां
की
कमान
संभालेंगे।
ट्रंप
का
यह
कदम
अमेरिकी
इतिहास
में
अभूतपूर्व
है,
जहां
एक
मौजूदा
राष्ट्रपति
दूसरे
संप्रभु
राष्ट्र
पर
सीधे
शासन
का
दावा
कर
रहा
है।
इंटरनेट
पर
यह
पोस्ट
वायरल
हो
गई
है
और
इसे
ट्रंप
की
‘अमेरिका
फर्स्ट’
नीति
का
विस्तार
माना
जा
रहा
है।
BREAKING 🚨
Trump declares he is the acting president of Venezuela now 👇 This is not AI, posted by official Trump truth social account pic.twitter.com/H7HLtjHOHE
— Cloud9 Markets (@cloud9markets) January 12, 2026 “>
ये
भी
पढे़ं:
Venezuela
Row:
अमेरिका
ने
एक
और
देश
पर
किया
कब्जा?
सड़कों
पर
‘ट्रंप
स्ट्रीट’
के
पोस्टर
वायरल
क्या
राष्ट्रपति
पद
छोड़ेंगे
ट्रंप?
अमेरिकी
संविधान
के
‘इमोलुमेंट्स
क्लॉज’
के
अनुसार,
कोई
भी
राष्ट्रपति
पद
पर
रहते
हुए
विदेशी
सरकार
का
पद
स्वीकार
नहीं
कर
सकता।
हालांकि,
ट्रंप
ने
राष्ट्रपति
पद
से
इस्तीफा
नहीं
दिया
है
और
वे
व्हाइट
हाउस
में
बने
रहेंगे।
उनकी
‘एक्टिंग
प्रेसिडेंट’
वाली
सोशल
मीडिया
पोस्ट
वास्तव
में
एक
कूटनीतिक
दबाव
है।
इसका
उद्देश्य
वेनेजुएला
के
विशाल
तेल
भंडारों
पर
अमेरिकी
वर्चस्व
स्थापित
करना
और
दुनिया
को
यह
जताना
है
कि
अब
वहां
की
सत्ता
की
डोर
वाशिंगटन
के
हाथों
में
है।
ऑपरेशन
एब्सोल्यूट
रिजॉल्व:
मादुरो
की
गिरफ्तारी
वेनेजुएला
में
इस
उथल-पुथल
की
पटकथा
3
जनवरी
2026
को
लिखी
गई
थी।
अमेरिकी
विशेष
बलों
ने
कराकस
में
एक
गुप्त
ऑपरेशन
चलाकर
राष्ट्रपति
निकोलस
मादुरो
और
उनकी
पत्नी
को
हिरासत
में
ले
लिया।
मादुरो
को
अब
न्यूयॉर्क
ले
जाया
गया
है,
जहां
उन
पर
नार्को-टेररिज्म
के
गंभीर
आरोप
चल
रहे
हैं।
हालांकि
वेनेजुएला
के
सुप्रीम
कोर्ट
ने
डेल्सी
रोड्रिगेज
को
अंतरिम
राष्ट्रपति
नियुक्त
किया
है,
लेकिन
ट्रंप
के
ताजा
पोस्ट
ने
स्पष्ट
कर
दिया
है
कि
असली
नियंत्रण
वाशिंगटन
के
हाथों
में
ही
है।
ये
भी
पढे़ं:
Venezuela
Crisis:
संप्रभुता
का
अपहरण
और
अमेरिकी
साम्राज्यवाद
का
नंगा
नाच,
दंतहीन
यूएन
की
समीक्षा
का
समय
Venezuela
oil
control
USA:
वेनेजुएला
के
तेल
पर
अमेरिकी
‘कब्जा’
ट्रंप
के
इस
पूरे
कदम
के
केंद्र
में
वेनेजुएला
का
विशाल
तेल
भंडार
है।
ट्रंप
ने
‘राष्ट्रीय
आपातकाल’
घोषित
कर
वेनेजुएला
के
तेल
राजस्व
को
अमेरिकी
नियंत्रण
में
ले
लिया
है।
अमेरिका
की
योजना
50
मिलियन
बैरल
कच्चे
तेल
को
रिफाइन
कर
बेचने
की
है,
जिसकी
कीमत
लगभग
35,000
करोड़
रुपये
आंकी
गई
है।
ट्रंप
ने
चेतावनी
दी
है
कि
जो
भी
अमेरिकी
शर्तों
का
पालन
नहीं
करेगा,
उसे
गंभीर
सैन्य
परिणाम
भुगतने
होंगे।
अमेरिकी
सेना
ने
पहले
ही
वेनेजुएला
के
कई
ऑयल
टैंकरों
को
अपने
कब्जे
में
ले
लिया
है।
ये
भी
पढे़ं:
Venezuela
Crisis:
‘नहीं
मानी
हमारी
बात
तो..’
नई
राष्ट्रपति
डेल्सी
रोड्रिग्ज
को
ट्रंप
की
सीधी
धमकी-
Video
संप्रभुता
का
उल्लंघन
या
शांति
की
बहाली?
ट्रंप
के
इस
कदम
ने
अंतरराष्ट्रीय
कानून
के
जानकारों
के
बीच
एक
बड़ी
बहस
छेड़
दी
है।
आलोचक
इसे
किसी
देश
की
संप्रभुता
का
सरेआम
उल्लंघन
और
वेनेजुएला
को
अमेरिका
की
‘कॉलोनी’
बनाने
जैसा
बता
रहे
हैं।
वहीं,
ट्रंप
प्रशासन
का
तर्क
है
कि
यह
वेनेजुएला
के
लोगों
को
तानाशाही
से
मुक्ति
दिलाने
और
वहां
स्थिरता
लाने
के
लिए
जरूरी
है।
मार्को
रुबियो
के
‘थ्री-स्टेप
प्लान’
के
तहत
अमेरिका
अब
वेनेजुएला
की
अंतरिम
सरकार
पर
पूरा
दबाव
बनाए
हुए
है
ताकि
वहां
के
संसाधनों
का
इस्तेमाल
अमेरिकी
हितों
में
हो
सके।

Iran Protest: ‘गोली चली तो जवाब मिलेगा’ खामेनेई को ट्रंप की खुली धमकी, ईरान में सत्ता संकट की ओर बढ़ रहे हालात

Iran Protests: ईरान में घुसेगी अमेरिकी सेना? ट्रंप का बड़ा ऐलान- ‘खामेनेई से आजादी दिलाकर ही दम लेंगे’

US Seizes Oil Tanker: अमेरिका ने बीच समंदर में कब्जाया एक और जहाज, रूस ने कहा- ये समुद्री डकैती है

‘प्रदर्शनकारी अल्लाह के दुश्मन, मिलेगा मृत्यु दंड’, खामेनेई ने दी चेतावनी, जानिए क्या बोले ट्रंप

Pink Cocaine क्या है? जिसको लेकर ट्रंप कैरेबियन सागर में दाग रहे हैं मिसाइलें, अमेरिका के लिए क्यों है खतरनाक

Trump Venezuela Oil: रूस से नहीं वेनेजुएला से तेल खरीदेगा भारत! ट्रंप के इस ऑफर से पुतिन की बढ़ेगी टेंशन

‘बहुत देर हो इससे पहले समझौता कर लें’, वेनेजुएला हमले के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने अब किस देश को दी धमकी?

‘श्रीकृष्ण’ को लेकर IAS पत्नी का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- दूध पीने के पैसे मांगते हैं नितीश भारद्वाज

KC Tyagi: नीतीश की पार्टी से बाहर हुए केसी त्यागी!JDU ने कहा- कोई लेना-देना नहीं, अंदरखाने आखिर ऐसा क्या हुआ?

Pakistani Viral Video 7 Minute 11 Second वाले ‘Marry’ और Umari कौन हैं? MMS Leak का क्या सच?

Ind vs Sco U19: भारत और स्कॉटलैंड के बीच भिड़ंत आज, वैभव सूर्यवंशी करेंगे कमाल! लाइव ऐसे देख सकते हैं मैच?

Aaj ka Mausam: कड़ाके की ठंड में 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 29 शहरों में शीतलहर, IMD की नई चेतावनी

























