viral

UPSC एस्पीरेंट क्यों बन गया Zomato boy! जिम्मेदारी ने काट दिए सपनों के पंख, कंधे पर सितारों की जगह लगा दिया जौमेटो बैग

UPSC Aspirant बना जौमेटो बॉय Image Credit source: Social Media

सपने इंसान की जिंदगी में हमेशा बड़े होते हैं. कोई भी व्यक्ति अपने मन में ऊंची उड़ान भरने की ख्वाहिश रख सकता है. लेकिन हालात, जिम्मेदारियां और वक्त कई बार इंसान को उस जगह ले आते हैं, जहां उसने कभी खुद को देखने की कल्पना भी नहीं की होती. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे सोच बदलती है, लक्ष्य बदलते हैं और सपनों का रूप भी. बचपन में जो ख्वाब बहुत साफ दिखते हैं, जवानी तक आते आते वे कई बार धुंधले हो जाते हैं या पूरी तरह बदल जाते हैं. ये बदलाव हमेशा इंसान की मर्जी से नहीं होता, बल्कि जिंदगी की मजबूरियां उसे नई दिशा में धकेल देती हैं. इसी सच्चाई को उजागर करती है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक कहानी, जिसे ट्रिप्पी पांडे नाम के एक युवक ने साझा किया है.

ट्रिप्पी पांडे के इंस्टा को अगर आप देखेंगे तो आप को समझ आएगा कि वो इस प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. हाल-फिलहाल में उन्होंने अपनी एक रील के जरिए अपनी जिंदगी का एक ऐसा सच बताया, जो कई युवाओं के दिल को छू गया. उन्होंने बताया कि जब वह 12वीं कक्षा में पढ़ते थे, तब उनका सपना था कि वह आर्मी की वर्दी पहनें और देश की सेवा करें. सेना की यूनिफॉर्म उनके लिए सम्मान और गर्व का प्रतीक थी. उस उम्र में उनके लिए इससे बड़ा कोई सपना नहीं था, लेकिन समय के साथ उनके सपनों की दिशा बदली. जब वह कॉलेज पहुंचे, तब उन्होंने तय किया कि अब वह यूपीएससी की परीक्षा पास करेंगे और पुलिस अफसर बनेंगे. उन्हें लगा कि इस रास्ते से भी वह समाज और देश के लिए कुछ कर सकते हैं. उस दौर में पुलिस की वर्दी उनका नया सपना बन गई थी. वह खुद को एक जिम्मेदार अफसर के रूप में देखने लगे थे.

सपने की जगह चुनी जिम्मेदारी

आज उनकी जिंदगी बिल्कुल अलग मोड़ पर है. अपनी रील में वह जोमैटो की यूनिफॉर्म पहनकर नजर आते हैं. उसी जैकेट को दिखाते हुए वह कहते हैं कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन उन्हें यह वर्दी पहननी पड़ेगी. यह बात वह किसी शिकायत के तौर पर नहीं कहते, बल्कि एक सच्चाई की तरह सामने रखते हैं. उनके चेहरे पर भाव होते हैं, जिनमें संघर्ष और स्वीकार दोनों झलकते हैं.

ट्रिप्पी साफ कहते हैं कि उन्हें अपने काम से कोई नफरत नहीं है. उनका मानना है कि जो काम आपको ईमानदारी से कमाई देता है, वह बुरा नहीं हो सकता. जोमैटो में डिलीवरी करना उनके लिए शर्म की बात नहीं है. लेकिन वह यह भी मानते हैं कि उनके सपने इससे कहीं बड़े थे. उन्होंने खुद को कभी इस भूमिका में नहीं देखा था. जिंदगी ने उन्हें यहां ला खड़ा किया, यह उन्होंने नहीं चुना था, बल्कि हालातों ने उन्हें यह रास्ता दिखाया.

रील में वह उस पल का जिक्र भी करते हैं जब उनके पास जोमैटो की जैकेट का पार्सल आया था. जब वह उसे खोल रहे थे, तब तक सब सामान्य लग रहा था. लेकिन जब उन्होंने पहली बार वह जैकेट पहनकर खुद को आईने में देखा, तब उन्हें असली एहसास हुआ. उस वक्त उन्हें समझ में आया कि जिंदगी कितनी तेजी से बदल सकती है. एक समय था जब वह सेना या पुलिस की वर्दी का सपना देख रहे थे और आज वह एक डिलीवरी बॉय की यूनिफॉर्म में खड़े थे. उन्होंने कहा कि इंसान को कई बार पता भी नहीं चलता कि वह कब और कैसे एक नए मोड़ पर पहुंच जाता है.

यह भी पढ़ें: AAP के राघव चड्ढा बने Delivery Boy! घर पहुंचाया सामान; देखें VIDEO

हालांकि, ट्रिप्पी ने निराशा की जगह जिम्मेदारी को चुना है. वीडियो के अंत में वह कहते हैं कि अब जब उन्होंने यह जिम्मेदारी ली है, तो उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे. वह अपने मौजूदा काम में भी सौ प्रतिशत देने की बात करते हैं. उनके शब्दों में हार नहीं, बल्कि आगे बढ़ने की जिद्द नजर आती है.

यहां देखिए वीडियो



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts