viral

Viral: इसे बच्चा समझने की भूल मत करना, सेकंडों में यूं सॉल्व करता है Maths, देखने लायक है स्पीड

मैथ्स का सवाल सॉल्व करते हुए डेवनImage Credit source: Instagram/@devanlovesnumbers

कुछ बच्चे ‘गॉड गिफ्टेड’ होते हैं. कहने का तात्पर्य यह है कि वे कुछ खास हुनर के साथ जन्म लेते हैं, और ऐसा लगता है कि यह बच्चा मैथ्स के लिए विशेष योग्यता के साथ पैदा हुआ है. क्योंकि, गणित के जटिल सवाल को इतनी तेजी से सॉल्व करना, वो भी इतनी कम उम्र में, वाकई में हैरान करने वाला है.

तीन साल की नन्ही उम्र में जब अधिकांश बच्चे प्री-नर्सरी की क्लास में बुनियादी संख्याओं को सीख रहे होते हैं, वहीं डेवन (Deven) नाम का यह बच्चा मैथ्स के कठिन सवालों को हल कर रहा है, वो भी चुटकियों में.

वायरल हो रहे वीडियो में डेवन को टैक्स कैलकुलेशन से जुड़े जटिल सवाल को भी बड़ी ही आसानी से सॉल्व करते हुए देखा जा सकता है. सवाल था कि डेवन ने लेकशेयर लर्निंग से 40 डॉलर में नंबरचार्ट खरीदे और टैक्स 8% है, तो टोटल अमाउंट कितना हुआ? वीडियो में आप देखेंगे कि मैथ्स का यह सवाल पढ़ने के बाद बच्चा फटाफट टोटल अमाउंट बता देता है. ये भी देखें:नेपाल में ही दिखेगा ऐसा नजारा! आप बस VIDEO देखकर लीजिए मजे

Devan

Image Source: Instagram@devanlovesnumbers

डेवन के पिता डुआने की मानें, तो वह यह कारनामा दो साल की उम्र से ही कर रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज चार महीने की उम्र में ही डेवन संख्याओं को पहचानने लगा था, और उसने पहला शब्द भी ‘सेवन’ कहा था. डुआने का कहना है कि डेवन इतनी कम उम्र में BODMAS जैसे नियम भी अच्छे से समझता है. यही नहीं, इतनी कम उम्र में उसकी लिखावट भी जोरदार है. देखकर लगेगा ही नहीं कि किसी बच्चे ने लिखा है. बच्चे का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

बच्चे के हैं 10 लाख फॉलोअर्स

इन्हीं खूबियों की वजह से डेवन सोशल मीडिया पर किसी सेलेब से कम नहीं है. डेवन को इंस्टाग्राम पर @devanlovesnumbers लगभग 10 लाख लोग फॉलो करते हैं. ये भी देखें: ‘होटल में रुकें, तो तिजोरी में रखें टूथब्रश’, Air Hostess ने खोले ऐसे डर्टी सीक्रेट, जानकर हिल गए लोग



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts