दिल्ली मेट्रो में फिर हुआ क्लेशImage Credit source: X/@gharkekalesh
दिल्ली मेट्रो से अब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर नैतिकता और लैंगिक समानता पर नई बहस छेड़ दी है. इसमें एक व्यक्ति सीट के मुद्दे पर कुछ महिला पैसेंजर्स के साथ बहस करता हुआ दिखाई दे रहा है. ये हंगामा तब शुरू हुआ, जब शख्स ने अपनी मंजिल के करीब पहुंचने तक महिलाओं को अपनी सीट देने से साफ इनकार कर दिया. यह स्पष्ट नहीं है कि उसने महिलाओं की सीट पर कब्जा क्या था या नहीं, लेकिन वह तभी उठकर खड़ा हुआ जब उसका स्टेशन आने वाला था. घटना जनकपुरी वेस्ट मेट्रो की है.
वायरल हो रहे वीडियो में आराम से बैठे एक व्यक्ति को खचाखच भरी मेट्रो में नाटकीय व्यवहार करते हुए दिखाया गया है. शख्स जोर-जोर से कुछ कहकर अन्य पैसेंजर्स का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा था. वीडियो में शख्स को चिढ़ाने वाले अंदाज में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ओह! लेडीज बुलाकर इंसल्ट हो रही है यहां पर. वीडियो में आप देखेंगे कि इस हाई वोल्टेज ने वहां बैठे लोगों का मनोरंजन किया और उन्हें खूब हंसाया भी. लेकिन एक वजह से इंटरनेट लैंगिक समानता को लेकर बहस छिड़ गई.
वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ सेकंड बाद शख्स अपनी सीट छोड़कर खड़ा हो जाता है, इस पर महिलाएं तंज कसते हुए कहती हैं- बैठे रहो, किसी और के लिए सीट क्यों छोड़ रहे हो? इस पर शख्स जवाब देता है, उसने सीट छोड़ी नहीं बल्कि उसका स्टेशन आ गया है. तभी एक अन्य महिला उससे कहती है, थोड़ा तो बड़प्पन दिखाओ. पूरे कोच में हंगामा मचा दिया. आप तो वायरल हो गए भैया. ये भी देखें: शख्स ने बकरी से कर ली शादी, प्यार में मिला धोखा नहीं कर पाया बर्दाश्त!
Kalesh b/w a Guy and Ladies inside Delhi Metro over Seat issues: pic.twitter.com/S7hihLFqXa
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 30, 2025
इस वीडियो @gharkekalesh एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. कुछ लोगों ने कहा कि बंदे को अपनी सीट महिलाओं को दे देनी चाहिए थी, तो कुछ ने लैंगिक समानता का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें महिला यात्रियों के खड़े होने और शख्स के बैठे रहने में कोई बुराई नहीं लगी. यह भी तर्क दिया कि शख्स महिलाओं के लिए अलग से आरक्षित सीट पर नहीं बैठा था. ये भी देखें: कोबरा के जहर से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है इस जीव का विष, आपके पैरों की उंगलियों से भी है छोटा