viral

Viral: लंगूर के बगल में नाच रही थी लड़की, आगे का सीन देख लोग रोक नहीं पाए हंसी

लंगूर और लड़की के बीच हो गया क्लेश!Image Credit source: X/@gharkekalesh

सोशल मीडिया की ‘दिलचस्प दुनिया’ में अब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पब्लिक को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है. वीडियो एक लड़की से जुड़ा हुआ है, जिसे छत पर एक लंगूर के पास खड़े होकर अपना डांस रील शूट करवाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, अगले ही पल जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर नेटिजन्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए.

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में लड़की को दो लंगूरों के बगल में डांस रील रिकॉर्ड करते हुए देखा जा सकता है. काले रंग का जालीदार टॉप और फटी हुई नीली जींस पहने लड़की लंगूर के सामने फुल कॉन्फिडेंस में नाच रही है. लेकिन जैसे ही मुड़कर नाचती है, लंगूर उसके बालों को लपककर खींचना शुरू कर देता है.

वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की दर्द से कराह उठती है, और फिर अपने बालों को बचाने के लिए उन्हें कसकर पकड़ती है, तो लंगूर अपनी पकड़ ढीली कर देता है और बालों को छोड़ देता है. ये भी देखें: ‘होटल में रुकें, तो तिजोरी में रखें टूथब्रश’, Air Hostess ने खोले ऐसे डर्टी सीक्रेट, जानकर हिल गए लोग

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन दिया है, बंदर और रीलबाज लड़की में क्लेश. वीडियो को अब तक लगभग दो लाख बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियों की बौछार हो गई है. अधिकांश यूजर्स हंसने वाली इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. ये भी देखें:3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer

एक यूजर ने कमेंट किया, लड़की की किस्मत अच्छी थी, वरना लंगूर बालों के साथ उसके सिर के खाल को भी खींच सकता था. वहीं, दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, भोजपुरी रॉक्ड, दीदी शॉक्ड. एक अन्य यूजर ने कहा, लगता है लंगूर को दीदी का डांस पसंद नहीं आया. एक और यूजर ने कमेंट किया, लंगूर भी कह रहा होगा- रील वील छोड़, आ जा पहले तेरे बालों से जूएं निकाल दूं.



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts