viral

Viral Video: इंसान है या मशीन? 2 मिनट में पी गया 100 कच्चे अंडे, वीडियो देख फटी रह गईं लोगों की आंखें!

नत्थानॉन्ट लेर्टफात्फिचा खुद को थाईलैंड का नंबर-1 ‘ईटिंग चैंपियन’ बताते हैं Image Credit source: Instagram/@nutthanon_nat

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब फूड चैलेंज (Food Challenge) देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. खुद को थाईलैंड का नंबर-1 ‘ईटिंग चैंपियन’ बताने वाले नत्थानॉन्ट लेर्टफात्फिचा ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों का जी मिचला जाए.

नत्थानॉन्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @nutthanon_nat पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक विशाल कांच के गिलास में रखे 100 कच्चे अंडों को पीने का चैलेंज लेते हैं. वीडियो की शुरुआत में वह गिलास में अंडे फोड़ते हुए दिखते हैं. इसके बाद उसे गटकने से पहले वह जोश से भरे अंदाज में चिल्लाते हैं.

वीडियो में आप देखेंगे कि यह शख्स एक ही सांस में आधे से ज्यादा गिलास खाली कर देता है, और बिना रुके और बिना किसी परेशानी के वह 2 मिनट के भीतर पूरे 100 कच्चे अंडे खत्म कर देता है. बता दें कि नत्थानॉन्ट अपने भारी-भरकम ‘फूड चैलेंज’ के लिए मशहूर हैं. उनका पूरा इंस्टाग्राम ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जहां वे मिनटों में ‘हेवी मील’ चट कर जाते हैं. ये भी पढ़ें: Viral Video: जयमाला में बच्चों ने कर दिया ‘खेला’, दूल्हा-दुल्हन देखते रह गए और हंस पड़ा इंटरनेट!

इस वीडियो को अब तक 26 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. नत्थानॉन्ट की रफ्तार देखकर नेटिजन्स दंग हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी हैरानी जता रहे हैं. ये भी पढ़ें: Viral Video: मुंह से नहीं, नाक से खाना खाती है यह महिला; वीडियो देख चकरा जाएगा सिर!

एक चिंतित यूजर ने लिखा, भाई, आपकी सेहत की चिंता हो रही है. इतना ज्यादा खाना जानलेवा हो सकता है. दूसरे ने मजाक में कहा, सिर्फ 2 अंडे देखकर मुझे उल्टी आ जाती है, ये तो सच में मशीन है. एक अन्य ने पूछा, इतना सब पीने के बाद क्या आप सीधे बाथरूम भागे? ये भी पढ़ें: Viral Video: यूरोप की खूबसूरत वादियों के पीछे का ‘गंदा’ सच, व्लॉगर के वीडियो ने मचाया हंगामा

जहां कुछ लोग इसे ‘सुपरह्यूमन स्ट्रेंथ’ मान रहे हैं, वहीं एक्सपर्ट्स ऐसे स्टंट्स को सेहत के लिए बेहद खतरनाक बताते हैं. क्योंकि, कच्चे अंडों से साल्मोनेला (Salmonella) जैसे संक्रमण का खतरा रहता है.

यहां देखिए वीडियो



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts