viral

Viral Video: कैंसर से जंग हारते पिता का बच्चों से लिपटकर रोने का वीडियो वायरल, देखकर फट जाएगा कलेजा!

मौत से चंद लम्हे पहले का मंजरImage Credit source: X/@AntiapeShit

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर पत्थर दिल इंसान की आंखें भी नम हो जाएं. यह वायरल वीडियो एक ऐसे पिता का है जो साइनोवियल सारकोमा (Synovial Sarcoma) जैसे दुर्लभ और घातक कैंसर से जूझ रहा था. जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया, तब अपनी पत्नी और मासूम बच्चों से उसकी अंतिम विदाई का मंजर (Final Goodbye To Wife And Children) अब इंटरनेट पर लाखों लोगों को रुला रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अस्पताल के बिस्तर पर बेबसी की हालत में लेटा है. उसकी छोटी-सी बेटी, जो इस बात से पूरी तरह अनजान है कि उसके पिता कुछ ही पलों के मेहमान हैं, अपने पापा के सीने से चिपकी हुई है.

वीडियो का सबसे दर्दनाक हिस्सा वह है जब पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. उसकी आंखों में अपनी फूल जैसी बेटी को छोड़कर जाने का गम और उसे दुनिया की खुशियां न दे पाने का मलाल साफ दिखाई दे रहा है. वह बार-बार अपनी बेटी के माथे को चूमता है, मानो वह उन आखिरी पलों में उम्र भर का प्यार लुटा देना चाहता हो.

बेटे को देखते ही फूट-फूट कर रो पड़ा पिता

जैसे ही शख्स का बेटा उसके पास आता है, पिता के सब्र का बांध टूट जाता है और वह जार-जार रोने लगता है. वह बोलना चाहता है, लेकिन शायद गले तक आए शब्द और बीमारी की कमजोरी उसे खामोश कर देती है. वीडियो के अंत में पत्नी अपने पति को गले लगाती है, लेकिन तब तक शायद शरीर शांत हो चुका होता है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसने अपनों की बाहों में ही अंतिम सांस ली.

@AntiapeShit नाम के X (पहले ट्विटर) हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नेटिजन्स इस पर भावुक होकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस वक्त उसकी सिर्फ एक ही ख्वाहिश होगी- जीने का एक मौका. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन सुकून की बात है कि अंतिम समय में परिवार साथ था.

दूसरे यूजर का कहना था, सच्ची ताकत सबसे कठिन विदाई को भी प्यार से सहने में है. परिवार को इस दुख की घड़ी से लड़ने की शक्ति मिले. एक अन्य ने सलाह दी, जिंदगी बहुत अनमोल है दोस्तों, हर पल को खुलकर जियो, पता नहीं कल क्या हो जाए.

यहां देखिए वीडियो



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts