viral

Viral Video: ठंड में कैसे जल्दी सूखेंगे जूते? बंदे ने वीडियो बनाकर बता दिया ये हैक

जूता सुखाने का जबरदस्त जुगाड़Image Credit source: Social Media

सर्दियों का मौसम अपने साथ कई छोटी मगर परेशान करने वाली दिक्कतें लेकर आता है. ठंड, कोहरा और लगातार बनी रहने वाली नमी के कारण कपड़े धोना और उन्हें ठीक से सुखा पाना आसान नहीं रहता. कई बार तो ऐसा होता है कि धूप कई दिनों तक दिखाई ही नहीं देती. ऐसे में गीले कपड़े और जूते घर के किसी कोने में टंगे रहते हैं और उनसे अजीब सी सीलन की गंध आने लगती है. खासकर जूते अगर भीग जाएं या धो दिए जाएं, तो उन्हें पूरी तरह सूखने में एक से दो दिन या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है. यही वजह है कि लोग सर्दियों में जूते धोने से भी कतराने लगते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक देसी जुगाड़ खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि बिना धूप और बिना किसी खास मशीन के जूतों को जल्दी कैसे सुखाया जा सकता है. इस वीडियो में एक शख्स ने बहुत ही साधारण चीजों का इस्तेमाल करके ऐसा तरीका दिखाया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. खास बात यह है कि इस जुगाड़ में न तो किसी हीटर की जरूरत है और न ही ड्रायर की. बस घर में मिलने वाली एक पन्नी और कपड़े टांगने वाली दो चिमटी से काम हो जाता है.

ऐसे बैठाया ये जुगाड़

वीडियो में दिखाया गया तरीका काफी सीधा और समझने में आसान है. सबसे पहले वह व्यक्ति एक प्लास्टिक की पन्नी लेता है, जैसी आमतौर पर सामान रखने या पैक करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके बाद वह जूते को उठाता है और पन्नी के ऊपर वाले दोनों किनारों में जूते के आगे और पीछे के हिस्से को फंसा देता है. इस तरह जूता पन्नी के अंदर उल्टा लटका हुआ रहता है. फिर वह पन्नी को पीछे की ओर से दो चिमटियों की मदद से किसी रस्सी या तार पर टांग देता है, जैसे कपड़े टांगे जाते हैं.

इस जुगाड़ के पीछे जो सोच है, वह काफी दिलचस्प है. वीडियो बनाने वाले शख्स का कहना है कि आम तौर पर लोग जूते को सुखाने के लिए उसे पीछे की तरफ से टांग देते हैं या सीधा खड़ा कर देते हैं. ऐसे में जूते के अगले हिस्से, यानी पंजों की तरफ पानी जमा रह जाता है. यही वजह होती है कि जूते अंदर से देर तक गीले रहते हैं और ठीक से सूख नहीं पाते. लेकिन जब जूते को उल्टा करके टांगा जाता है, तो पानी अपने आप नीचे की ओर बह जाता है और बाहर निकल जाता है. इससे जूते के अंदर फंसी नमी जल्दी खत्म हो जाती है और वह कम समय में सूखने लगता है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: किसी देवता से कम नहीं है ये बंदा, दोस्तों के लिए एकसाथ खरीद लिए 10 iPhone!

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर चंदा एंड फैमिली व्लॉग्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट के लाखों फॉलोअर्स हैं और यह रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े छोटे-छोटे टिप्स और ट्रिक्स के लिए जाना जाता है. वीडियो के साथ दिया गया कैप्शन भी लोगों का ध्यान खींचने वाला है, जिसमें लिखा गया है कि जूते को उल्टा करके थैले में टांगते ही आप चौंक जाएंगे. यही वजह है कि लोगों ने इसे बड़ी तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया.

यहां देखिए वीडियो



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts