viral

Viral Video: तेंदुए ने किया बैल पर हमला तो शिकार ने ऐसी दिखाई हिम्मत, शिकारी के छूट गए पसीने

बैल ने तेंदुए की हालत की खराब Image Credit source: Social Media

राजस्थान के कोटा जिले से हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है और जंगल के असली नियम को एक बार फिर सबके सामने रख दिया है. आम तौर पर कहा जाता है कि जंगल में वही टिकता है जो सबसे ज्यादा ताकतवर होता है, लेकिन इस घटना में एक और सच्चाई देखने को मिली, वह है हिम्मत और जुझारूपन. कई बार साहस, ताकत से भी बड़ा साबित हो जाता है.

यह मामला मुकुंदरा हिल्स के पास स्थित रावतभाटा क्षेत्र के कोलीपुरा जंगल का बताया जा रहा है. शनिवार की शाम करीब छह बजे के आसपास सड़क के किनारे एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला. एक तेंदुआ अचानक एक बैल पर झपटा और उसकी गर्दन को अपने मजबूत जबड़ों में कसकर पकड़ लिया. आम तौर पर तेंदुआ इसी तरह अपने शिकार को दबोचकर कुछ ही पलों में उसे बेबस कर देता है, लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग थी.

गुस्साएं बैल ने दिखाई अपनी ताकत

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बैल बुरी तरह दर्द में है, फिर भी उसने हार मानने का नाम नहीं लिया. तेंदुआ पूरी ताकत से उसकी गर्दन दबाए हुए था, जबकि बैल अपनी जान बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा था. यह जिंदगी और मौत के बीच का एक ऐसा मुकाबला था, जिसे देखना किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है. सड़क के पास यह सब कुछ हो रहा था, जिससे यह और भी ज्यादा चौंकाने वाला बन गया.

बैल ने समझदारी दिखाते हुए खुद को सड़क की ओर घसीटना शुरू किया. वह तेंदुए को अपने साथ खींचता हुआ आगे बढ़ता रहा. शायद वह इस बात को समझ गया था कि खुले रास्ते पर आने से उसकी बचने की संभावना बढ़ सकती है. कुछ सेकंड बाद एक ऐसा पल आया जब बैल ने पूरी ताकत झोंक दी. उसने अपने पैरों से जोर लगाया और शरीर को जोर से झटका दिया. इस अचानक हुए प्रयास से तेंदुए की पकड़ ढीली पड़ गई.

जैसे ही तेंदुए की पकड़ कमजोर हुई, बैल को मौका मिल गया. वह तुरंत अपनी गर्दन छुड़ाकर वहां से तेजी से भाग निकला. कुछ ही पलों में वह जंगल की ओर दौड़ता हुआ ओझल हो गया, जबकि तेंदुआ कुछ देर वहीं खड़ा उसे जाता हुआ देखता रह गया. उसके लिए यह शिकार हाथ से निकल चुका था. यह पूरा दृश्य इतना तेज और नाटकीय था कि जिसने भी वीडियो देखा, वह हैरान रह गया.

यह भी पढ़ें: राजीव चौंक पर बंदे ने पकड़ा लेडिज चोर गैंग, वीडियो बनाकर यूं किया शेयर

इस अनोखे और दुर्लभ पल को दो स्कूल टीचरों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया. वे कोटा से रावतभाटा की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार के सामने यह पूरा घटनाक्रम शुरू हो गया. हालात की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने गाड़ी रोकी और सुरक्षित दूरी से वीडियो बनाना शुरू किया. जंगल में इस तरह खुले में किसी तेंदुए को शिकार करते हुए देखना आम बात नहीं है, इसलिए यह वीडियो वन्यजीवों में रुचि रखने वालों के लिए बेहद खास बन गया.

वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया. सोशल मीडिया पर लोग बैल के साहस की तारीफ कर रहे हैं और इसे किस्मत तथा हिम्मत का अद्भुत मेल बता रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि जंगल में सिर्फ ताकत ही नहीं, बल्कि संघर्ष करने की इच्छा भी उतनी ही अहम होती है.

यहां देखिए वीडियो

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts