ऐसे होता है पंचर में स्कैम Image Credit source: Social Media
आज के समय हर किसी को अपना बिजनेस चलाना है और इसके लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. कई लोग जहां मेहनत से पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं. जो स्कैम के जरिए मुनाफा कमाने के बारे में सोचते हैं और ये तरीका इतना आम होता है कि कोई भी उसमें आराम से फंस जाता है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जहां एक बंदे ने बताया कि कैसे पंप वाले ने उसे चूना लगाया और उसे इसको लेकर अब 8000 रुपये का चूना लग गया.
प्रणय कपूर नाम के शख्स ने बताया कि वह गाड़ी चला रहे थे, तभी उनकी कार में अलर्ट देखने को मिला. जो ये बताता है कि टायर पंचर हो गया. इसके बाद वो वहां मौजूद एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा और एक कर्मचारी ने कहा कि इसे देखकर मुझे अच्छे से चेक करना होगा. इसके बाद उसने कार को जैक पर चढ़ाया और टायर पर साबुन पानी छिड़का और ब्रश चलाया। इसके बाद टायर से बुलबुले निकलने लगे. कर्मचारी ने एक स्क्रू निकालते हुए दावा किया कि टायर में चार पंक्चर हैं और हर एक को ठीक करने के लिए मशरूम पैच लगाना पड़ेगा, जिसकी कीमत ₹300 प्रति पंक्चर होगी यानी कुल ₹1200 है.
यहां देखिए वीडियो
हालांकि इसको लेकर प्रणय को पहले ही शक हो गया था. जिसके बाद वहीं मरम्मत करवाने के बजाय एक भरोसेमंद टायर शॉप पर दोबारा जांच करवाई. जिसके बाद ये बात सामने आई कि पंचर एक ही है लेकिन तीन पंचर जानबूझकर किए गए है. जिससे खर्चे को बढ़ाया जा सके. दुकान के टेक्नीशियन ने उन्हें एक खास टूल भी दिखाया, जो स्कैम करने वाले लोग इस्तेमाल करते हैं. ये टूल एकदम कांटे जैसा होता है. जिससे टायर में आसानी से छेद किए जा सकते हैं और इसी स्कैम के कारण मेरा टायर पूरी तरीके से खराब हो गया और इसे बदलवाने में 8 हजार का खर्चा आया.
इस वीडियो को इंस्टा पर @pranaykapooor नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये पंचर वाले लोग ऐसा ही स्कैम करते हैं अपने ग्राहकों के साथ. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है…इन्हें बस अपने फायदे से सीधा-सीधा मतलब होता है. एक अन्य ने लिखा कि अपने फायदे के लिए किसी का नुकसान करना सही नहीं है.

























