viral

Viral Video: मगरमच्छों के बीच फंस गया था जेब्रा, फिर जो हुआ…देख नहीं होगा यकीन

जेब्रा ने ऐसे बचाई मगरमच्छों से अपनी जानImage Credit source: X/@L_Arsene14

मगरमच्छों के चंगुल में एक बार फंसने के बाद जान बचाना मुश्किल हो जाता है, चाहे वो इंसान हों या जानवर. हालांकि फिर भी जो लड़ते हैं, उनके बचने के चांसेज जरूर बढ़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और खुश भी. दरअसल, इस वीडियो में एक जेब्रा मगरमच्छों के चंगुल में फंसा हुआ नजर आता है और फिर अपनी जान बचाने के लिए उसने जो किया, वो काबिलेतारीफ है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में किसी भी जानवर का बच पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है, लेकिन यहां कहानी थोड़ी अलग है. जेब्रा ने अपनी हिम्मत से अपनी जान बचा ली.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेब्रा शायद नदी को पार करने की कोशिश कर रहा होगा, लेकिन वो मगरमच्छों के चंगुल में फंस गया. वहां एक साथ कई सारे मगरमच्छ पहुंच गए और उसपर अटैक कर दिया. हालांकि इस दौरान जेब्रा ने भी अपना आक्रामक रूप दिखाया और एक मगरमच्छ का जबड़ा ही पकड़ लिया और उसे काटने लगा. इसके बाद जेब्रा ने जल्दी से उसका जबड़ा छोड़ा और पानी से बाहर निकलने के लिए भागने लगा, लेकिन जैसे ही वो किनारे पर पहुंचा, अचानक एक और मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया. हालांकि किसी तरह उसने उसे चकमा दे दिया और पानी से बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली.

ये भी पढ़ें: भारतीय शख्स ने चाइना में दिखाई ऐसी इंसानियत, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

मगरमच्छों के चंगुल से बचकर भागा जेब्रा

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @L_Arsene14 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘अगर आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर होते, तो क्या आप दखल देते?’. महज 37 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 96 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने जेब्रा की हिम्मत, समझदारी और साहस की तारीफ की तो किसी ने कहा कि ‘शिकार हमेशा कमजोर नहीं होता’. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ‘जंगल में सिर्फ ताकत नहीं, दिमाग भी काम आता है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ प्रकृति के रॉ मोमेंट्स को कैद करना जरूरी है, लेकिन नुकसान को रोकने के लिए कब दखल देना है, यह जानना ही जिम्मेदार फोटोग्राफरों को लापरवाह फोटोग्राफरों से अलग करता है’.

यहां देखें वीडियो



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts