सांप के हत्थे चढ़ी मॉनिटर लिजर्डImage Credit source: X/@AmazingSights
नेचर कभी-कभी अपना खूबसूरत रूप दिखाता है तो कभी उसका क्रूर और डरावना रूप भी देखने को मिलता है. आप ये तो जानते ही होंगे कि सांपों की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में होती है और मॉनिटर लिजर्ड भी कम खतरनाक नहीं होती है, पर क्या आप जानते हैं कि अगर कभी सांप और मॉनिटर लिजर्ड के बीच लड़ाई हुई तो कौन जीतेगा? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दरअसल, इस वीडियो में एक विशालकाय सांप मॉनिटर लिजर्ड पर अटैक करता नजर आता है और उसकी हालत खराब कर देता है.
ये वीडियो इतना डरावना और रोमांचक है कि इसे देखते ही लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप ने कैसे मॉनिटर लिजर्ड की गर्दन को ही पकड़ लिया है और उसे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा. इस दौरान मॉनिटर लिजर्ड भी बेबस नजर आती है, क्योंकि सांप की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि उससे छूटना आसान नहीं होता. हैरान करने वाली बात ये है कि मॉनिटर लिजर्ड कोशिश भी नहीं करती कि वो सांप से भिड़ जाए और अपनी जान बचाने की कोशिश करे. इस शिकार को देखकर आप समझ जाएंगे कि सांप सच में कितने खतरनाक होते हैं.
हजारों बार देखा जा चुका वीडियो
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 34 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 50 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘सांप की स्ट्रैटेजी और ताकत वाकई कमाल की है’, तो किसी ने कहा कि ‘नेचर की फूड चेन को लाइव देखना अलग ही अहसास देता है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि’जंगल का असली नियम यहीं है कि जिंदा वही रहता है, जिसके पास ताकत और मौके दोनों होते हैं.
यहां देखें वीडियो
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) November 30, 2025
ये भी पढ़ें: बच गई दीदी! किंग कोबरा को छूते ही हुआ मौत से सामना, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

























