viral

बेटे के दोस्त से इश्क कर बैठी 50 साल की महिला, हुई प्रेग्नेंट और कर ली शादी!

सांकेतिक तस्वीरImage Credit source: Meta AI

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, लेकिन इतना भी क्या अंधा कि कोई अपने बेटे के दोस्त से ही बेपनाह इश्क कर बैठे. पड़ोसी मुल्क चीन से एक ऐसी ही ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. यहां एक 50 वर्षीय महिला को अपने बेटे के रूसी दोस्त से प्यार हो गया. इतना ही नहीं, महिला प्रेग्नेंट भी हो गई, और दोनों ने शादी भी रचा ली है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन के गुआंगझोउ की रहने वालीं 50 वर्षीय बिजनेसवुमन सिस्टर शिन डॉयिन (चीनी टिकटॉक) पर अपने रूसी पति डेफू के साथ डेली लाइफ की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं, जो कभी 30 साल की उम्र में तलाकशुदा थीं. शिन ने अकेले ही अपने बेटे और बेटी की परवरिश की. आपको जानकर हैरानी होगी कि शिन का पति और कोई नहीं, बल्कि उनके ही बेटे का दोस्त है. अब आइए जानते हैं कि कैसे हुई थी इनकी मुलाकात, और दोनों कब एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए.

बात छह साल पहले की है, जब चाइनीज न्यू ईयर के मौके पर शिन के बेटे काईकाई ने अपने तीन विदेशी दोस्तों को डिनर पर बुलाया, जिनमें डेफू भी एक था. यह रूसी छात्र फर्राटेदार चीनी बोलता था, और शिन के बेटे से कुछ साल सीनियर था. डेफू को शिन के हाथ का बना खाना इतना पसंद आया कि एक हफ्ते तक उनके ही घर में रुका रहा. ये भी देखें: Viral Video: तूफान में मछली पकड़ते शख्स पर दो बार गिरी बिजली, फिर भी बाल-बाल बचा!

शिन ने बताया कि तब वह और भी जवां और आकर्षक थीं. घर से जाने के बाद भी डेफू उनके संपर्क में रहा, और सालों गिफ्ट्स और सरप्राइज भेजता रहा. उन्होंने कहा, एक दिन उसने मुझे अचानक प्रपोज कर दिया. यह जानकर मैं दंग रह गई. हालांकि, दोनों की उम्र में 20 साल का फासला और डेफू का लंबा कद शिन को उसके करीब आने से रोकते रहे. ये भी देखें: बिरयानी के साथ महिला ने किया ऐसा प्रयोग, लोग बोले- ये तो अत्याचार है!

लेकिन कहते हैं न इश्क में डूबे इंसानों को कौन रोक पाया है. मजे की बात तो यह है कि बेटे के कहने पर ही शिन ने डेफू के प्यार को स्वीकार किया. दोनों ने शादी भी रचा ली है, और अब पूरे चीन की यात्रा पर हैं, जहां वे खूब रोमांटिक पल बिता रहे हैं. ये भी देखें: रईसों के मोहल्ले में ‘अलमारी’ जितना घर! किराया सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

लेकिन इससे भी बड़ा धमाका तब हुआ, जब 8 जून को 50 वर्षीय इस महिला ने अपने फॉलोवर्स को खुद के प्रेग्नेंट होने की खबर बताकर चौंका दिया. महिला ने एक वीडियो में कहा कि ढलती उम्र में प्रेग्नेंसी में कुछ जोखिम होते हैं, लेकिन डेफू का साथ होने के कारण यह डर भी खत्म हो गया है.

शिन और डेफू की यह अनोखी प्रेम कहानी चाइनीज सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बहस का मुद्दा बन गई है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये कैसा रिश्ता है.



What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts