Viral: रात 2 बजे कस्टमर पर भड़का डिलीवरी बॉय, बंदे ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

लेट नाइट ऐसा रहा एक्सपीरियंस

आजकल जिन शहरों में फूड डिलीवरी ऐप्स उपलब्ध हैं और जहां लोग उनका इस्तेमाल करना जानते हैं, वहां भूख लगते ही लोग बिना सोचे-समझे फोन उठाते हैं और ऑर्डर कर देते हैं. ऐसा ही एक किस्सा रेडिट पर काफी वायरल हुआ, जिसमें एक यूजर ने बताया कि उसने रात के दो बजे के करीब जोमैटो से खाना मंगाया और फिर उससे जुड़ा एक अजीब अनुभव शेयर किया.

यूजर के मुताबिक, उस रात उसे जोर की भूख लगी थी. इसलिए उसने बिना देर किए ऐप खोलकर खाना ऑर्डर कर दिया. कुछ समय बाद डिलीवरी बॉय उसके घर पहुंचा, लेकिन उस समय मेन गेट बंद था. खाना देने के लिए डिलीवरी बॉय ने गेट के ऊपर से पैकेट उसे पकड़ाया. सब कुछ सामान्य था, लेकिन उलझन तब शुरू हुई जब उसने OTP मांगा. डिलीवरी कन्फर्म करने के लिए ऐप यह कोड भेजता है, लेकिन यूजर के फोन पर उस वक्त OTP आ ही नहीं रहा था.

क्या हुआ था आखिर?

OTP न मिलने पर डिलीवरी बॉय ने उससे कहा कि वह उसका फोन दे दे ताकि वह खुद चेक कर सके कि कोड आया है या नहीं. यही बात ग्राहक को खटक गई. रात का समय था, गेट बंद था और डिलीवरी वाला गेट के बाहर खड़ा था. यूजर को लगा कि अगर उसने फोन गेट के ऊपर से दे दिया और सामने वाला भाग गया तो? वह जोखिम नहीं लेना चाहता था. उसने डिलीवरी बॉय से कहा कि वह जहां खड़ा है, वहीं से उसे चेक करके बता दे, क्योंकि वह अपना फोन हाथ में ही रखना चाहता था.

बस इसी बात पर डिलीवरी बॉय को गुस्सा आ गया. उसने तेज आवाज में कहा कि तुम्हें लगता है मैं चोर हूं? इस सवाल से यूजर असहज हो गया. देर रात अपने पिता को जगाना भी नहीं चाहता था, ताकि वे नीचे आकर गेट खोलें. इस दुविधा में उसने आखिर फोन डिलीवरी बॉय को दे दिया. डिलीवरी वाला कुछ सेकंड फोन में देखता रहा, OTP चेक किया और फोन को सही-सलामत वापस लौटा दिया.

यहां देखिए पोस्ट

Late-Night Zomato Delivery Experience Did I Overreact or Was I Just Being Careful?
byu/Stock_Explorer_2528 inAskIndia

फोन लौटाते समय वह थोड़ा उदास दिखा. उसने धीमी आवाज़ में कहा कि हम पर भरोसा किया करो, हम चोर नहीं होते और फिर वहां से चला गया. इसके बाद यूजर के मन में सवाल उठता रहा कि क्या उसने जरूरत से ज्यादा सतर्कता दिखाई या यह पूरी तरह एक सामान्य सावधानी थी? क्या वह गलत था या सिर्फ सुरक्षित रहना चाहता था? यह पूरा अनुभव उसने r/AskIndia सबरेडिट पर साझा किया, जहां उसका यूज़रनेम @Stock_Explorer_2528 है.

Exit mobile version