Shefali Jariwala Passes Away- कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अचानक उनकी मौत की खबर से फैंस सन्न रह गए हैं। वो महज 42 साल की थीं।

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने दुनिया को कम ही उम्र में अलविदा कहकर चल दिया है. 42 साल की उम्र में उनकी कार्डियक अरेस्ट की वजह से जान चली गई है. मुंबई मेउनका निधन हुआ. कांटा लगा गाने ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया
अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी निधन की ख़बर से मनोरंजन इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर छा गई है.
3 दिन पहले शेफाली ने कराया था फोटोशूट
सीनियर फिल्म क्रिटिक विकी लालवानी के इंस्टाग्राम पेज ने शेफाली जरीवाला के मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि शेफाली के पति उन्हें अंधेरी के बेलेव्यू अस्पताल लेकर आए थे. लेकिन डॉक्टर के इलाज शुरू करने से पहले शेफाली की मौत हो चुकी थी. इस बारे में उन्होंने अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर विजय लुल्ला से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. बाद में, अस्पताल के ही एक और डॉक्टर, सुशांत ने खबर की पुष्टि की. शेफाली जरीवाला की हेल्थ को लेकर तो ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है. अब तक मिल रहे अपडेट के मुताबिक शेफाली ने 3 दिन पहले ही एक फोटोशूट भी करवाया था.