कुत्ते के भौंकते ही मगरमच्छ की हवा हुई टाइट, कैमरे में कैद हुआ अद्भूत नजारा

कुत्ते से डरकर भागा मगरमच्छ

मगरमच्छ की गिनती अद्भुत शिकारियों की कटैगरी में होती है, जो अपने शिकार को देखते ही उसका काम तमाम कर देता है. इसकी ताकत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसके इलाके में जाने की हिम्मत खुद शेर तक नहीं करता है. हालांकि कई बार इस शिकारी को लेकर ऐसे नजारे हम लोगों के सामने आ जाते हैं. जिसकी उम्मीद भी किसी ने नहीं की होती है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक पानी का राजा खुद नदी में डर भागता नजर आ रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के लोगों की मुठभेड़ अक्सर खतरनाक जीवों से हो जाती है. आपको याद होगा कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक शख्स फ्राइंग पैन से मगरमच्छों को डराते नजर आते हैं तो वहीं यहां कई लोग ऐसे होते हैं. जो अजगर के साथ खेलते दिखाई देते हैं. इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में आया है, जहां एक शख्स एक विशाल मगरमच्छ को खदेड़ता नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा सा मगरमच्छ पानी में खड़ा नजर आ रहा है. इसी दौरान एक शख्स अपने डॉगी के साथ आता है, जो मगरमच्छ को देखते ही भौंकना शुरू कर देता है. हालांकि शख्स को सामने देख मगरमच्छ की हालत खराब हो जाती है और वो वहां से निकल जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां कई लोग हैरान नजर आ रहे हैं तो वहीं कई लोग ऐसे हैं, जो इस वीडियो को देखने के बाद मगरमच्छ को डरपोक बता रहे है.

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आप केवल ऑस्ट्रेलिया में ही देखेंगे.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसे नजारे दिखना बेहद आम है.’ एक अन्य ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया इज नाट फॉर बिगनर्स.’



Exit mobile version