Viral Video: जयमाला के तुरंत बाद दूल्हे ने की ऐसी हरकत, देख लोटपोट हो गई जनता

रोमांटिक पोज देने की कोशिश करते हुए दूल्हाImage Credit source: X/@riskyyadav41

Viral Video: शादियों का सीजन चल रहा है और इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसने नेटिजन्स को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हे राजा अपनी दुल्हन को घुटनों के बल बैठकर रोमांटिक अंदाज में गुलाब देना चाहते थे, लेकिन बेचारे से हो नहीं पाया और प्रपोजल बुरी तरह से फ्लॉप हो गया.

यह मजेदार घटना जयमाल के बाद की है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े दिख रहे हैं. दूल्हे के हाथ में गुलाब का फूल है और वह दुल्हन को फिल्मी स्टाइल में प्रपोज करने की तैयारी में है.

लेकिन दूल्हा जैसे ही घुटनों के बल बैठने की कोशिश करता है, वह बुरी तरह से लड़खड़ा जाता है. उसे देखकर ऐसा लगता है मानो भाई को घुटनों पर बैठना भी नहीं आता. वह कभी इधर लुढ़कता है, तो कभी उधर संभलता है

इसके बाद दूल्हे के दोस्त प्रपोजल गुरु बनकर मैदान में उतरते हैं, और फिर उसे घुटनों के बल बैठने का तरीका सिखाते हैं. एक दोस्त तो डेमो भी देता है, लेकिन दूल्हे राजा को कुछ भी समझ नहीं आता और वह तमाम कोशिशों के बाद भी सही रोमांटिक पोज में नहीं बैठ पाता है.

आखिरकार दूल्हा हार मान लेता है और गुलाब को बेमन से दुल्हन के हाथ में यूं ही थमा देता है. दूल्हे की इस बेचैनी भरी हरकतों को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं.

देखने लायक था दुल्हन का चेहरा

वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हे की नाकाम कोशिशों और फिर हार मानकर गुलाब थमाने के बाद दुल्हन का ‘मूड ऑफ’ हो जाता है. वो ऐसे रिएक्ट करती है, मानो मन ही मन कह रही हो, तुमसे ना हो पाएगा.

यह वीडियो X (पहले ट्विटर) हैंडल @riskyyadav41 से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, मासूम है, पर रोमांस में जीरो है. दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, क्या दूल्हा बनेगा रे तू? एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, प्रैक्टिस तो कर लिया होता भाई. ये भी देखें: सिर्फ 5 साल की उम्र में मां बन गई थी ये बच्ची, कैसे हुआ ये अजूबा? पढ़िए नन्ही Lina Marcela Medina की अनकही कहानी

यहां देखिए वीडियो



Exit mobile version