लड़की ने मजे से पिकअप में किया डांस
आज के समय में हर कोई खुद को वायरल करने में लगा हुआ है, इसके लिए लोग खुद की जान तक को खतरे में डालने को तैयार हो जाते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि इससे उन लोगों को कोई फर्क भी नहीं पड़ता है. ये बस अपनी धुन में वीडियो बनाते रहते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक गाड़ी पर मजे से डांस करती हुई नजर आ रही है और अचानक उसके साथ हादसा हो जाता है और वो जमीन पर गिर जाती है. यही कारण है कि ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रही रील किसी ऑर्केस्ट्रा का लग रहा है, जहां एक पिकअप वैन में दो लड़कियां मजे से डांस करती नजर आ रही है. हैरानी की बात की तो ये है कि उनके पीछे मौजूद लोग उनके डांस का लुत्फ उठाते हुए डांस कर रहे हैं. इसी दौरान उनमें से एक लड़की के साथ हादसा हो जाता है और वो फौरन ही पिकअप से नीचे गिर जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां कई लोगों को हैरानी हो रही है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका कहना है कि खतरनाक स्टंट करने वालों का यही हाल होता है.
यहां देखिए वीडियो
दीदी तो सुबह सुबह पंछी बनकर उड़ गई,,,,,,,;!
बाद में पता नहीं क्या हुआ होगा दीदी का🤪😜 pic.twitter.com/wSY56kmOTA— Nikky Choudhary (@saharawat00) May 14, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि पिकअप पर दो लड़कियां मजे से डांस करती हुई नजर आ रही है और लोग उनकी परफॉर्मेंस पर मजे से एजॉय करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान लड़की वैन को ही अपना स्टेज समझकर आगे बढ़ गई और अचानक से वैन खत्म हो जाती है और उसका स्टेप गलत हो जाता है और उसका पैर फिसल जाता है. जिससे वो बुरी तरीके से गाड़ी के नीचे गिर जाती है और वहां मौजूद लोग बस इस नजारे को देखती रह जाते हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @saharawat00 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगली बार ये दीदी इस तरह का डांस करने से पहले सौ बार सोंचेंगी.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इसे देखकर यही कहूंगा पापा की परी जमीन पर गिरी.’ एक अन्य ने लिखा कि लगता है दीदी ने सुबह सुबह उड़ान भरने का मन बना लिया था.’ इसके अलावा और कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.