होटल में ऐसी जगह छुपाते हैं कैमरा Image Credit source: Social Media
होटलों में कैमरे लगाने के किस्से अब आम हो चुके हैं और इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. एक बंदा होटल में लगे कैमरे को एक्सपोज करना चाहता था, लेकिन इसका वीडियो जब लोगों के बीच चर्चा में आया तो यूजर्स ने उसी की उल्टा पोल खोल दी और ये वीडियो लोगों के बीच धड़ल्ले से वायरल हो गया. वीडियो में दावा करता हुआ नजर आ रहा है कि होटलवालों ने AC में कैमरा लगा रखा है, लेकिन इस वीडियो की सच्चाई ने लोगों का दिमाग ही खराब कर दिया.
वीडियो में शख्स पहाड़गंज के कमरे को दिखा रहा है, जहां सारी चीजें एकदम सही ढंग से रखी गई है और वो इस वीडियो में कह रहा है कि देखें होटल वाले कैसे अपने कस्टमरों की वीडियो बनाने के लिए कैमरे को छुपाते हैं. इसके बाद वो एक-एक करके सारी चीजों को दिखाता है. अपने इस मिशन में वो सबसे पहले आइने को चेक करता है. इसके बाद बल्ब होल्डर की ओर कैमरा घुमाता हुआ कहता है कि इधर मैंने सारी चीजों को देख लिया है और यहां मुझे ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है.
यहां देखिए वीडियो
इसके बाद वो सबकुछ चेक करते हुए विंडो AC तक पहुंचता है, जहां कूलिंग मीटर के जस्ट बगल लगा कैमरा जैसा कुछ होता है. जिसे देखकर बंदा कहता है कि ये देखिए होटलवालों की चालाकी कैसे ये अपने कस्टमरों के वीडियो को रिकॉर्ड करते है. इतना कहते ही 59 सेकंड का ये वीडियो लोगों खत्म हो जाता है. जिसे देखने के बाद लोग एकदम ही अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं. ये वीडियो इस लेवल पर वायरल हो चुका है कि इसे करीब 34 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वीडियो को इंस्टा पर @tauheedking168 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिस पर कई लोगों ने इस बंदे की बात को सही माना है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भाई ये कैमरा नहीं बल्कि AC का सेंसर है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाई ये एक ब्रांडेड AC है और इसमें किसी तरह का कोई कैमरा फिट नहीं हो सकता है. वहीं दूसरे ने लिखा कि आपको तुरंत ही पुलिस को कॉल करना चाहिए. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.