भुना हुआ मेंढक खा गया बंदा
मेंढ़क को प्रकृति का बहुत खास प्राणी माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टर्र-टर्र करने वाले इस प्राणी को खाया भी जाता है. जिस कारण कई बार लोग बीमार भी पड़ जाते हैं और इससे जुड़े कई किस्से चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां एक इंफ्लूंसर ने मजे-मजे में मेंढक को खा लिया और उसके बाद बंदे की हालत ऐसी हुई, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं थी. मेंढक को खाने के बाद बंदे की हालत ऐसी हुई, जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं थी.
नाइजीरियाई कंटेंट क्रिएटर डॉन ब्लैक ने लाओस की यात्रा के दौरान भुना हुआ मेंढक खाने के बाद एक भयावह अनुभव को याद किया है. @donblack694 के नाम से मशहूर टिकटॉकर ने अपने पेज पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने एक विदेशी डिश के बारे में बताया, जो खाने के बाद उसकी हालत काफी ज्यादा बुरी हो गई और उसका मुंह एकदम फुटबॉल की तरह सूज गया. इसको लेकर उसने एक वीडियो बनाया, जो लोगों के बीच अब तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंटेंट क्रिएटर डॉन ब्लैक अपने चेहरा दिखाते हुए फॉलोवर्स से कह रहे हैं कि ढक का मांस खाने से पहले और बाद के पलों को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया. जिसका परिणाम आप सभी देख ही सकते हैं. इसलिए आप लोगों से उम्मीद है कि आप इस तरह का एक्सपेरिमेंट अपने साथ ना करें क्योंकि ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है कि, जैसा अभी मेरे साथ हुआ है.
डॉन ने अपने इस वीडियो को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया, जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि भाई जब जानते हो कि ये चीजें खाने के लिए नहीं है तो इसे खाकर अपने ऊपर रिस्क ही क्यों लेना. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि हद है यार! आपको खाने के लिए सिर्फ मेंढक ही मिला क्या. एक अन्य ने लिखा कि ये सबक है कि अगर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करोगे तो आपके साथ ऐसा ही होगा.